भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है हेडनेक कैंसर: डॉ. गुप्ता

उज्जैन, अग्निपथ। विश्व हेड नेक कैंसर दिवस जो कि 27 जुलाई को घोषित हुआ है। उस पर उज्जैन के प्रसिद्ध नाक कान गला व मुँह कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव गुप्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत में हेडनेक कैंसर बहूत ही ज़्यादा बढ़ता जा रहा है। अगर भारत की बात की जाए तो संपूर्ण कैंसर का 40 प्रतिशत कैंसर हेडनेक कैंसर होता है।

हेडनेक कैंसर नाक ,गला , जीब, गरदन, थाइरॉयड को इन वॉल्व करता है ।डॉक्टर राजीव गुप्ता ने बताया कि इसका प्रमुख कारण तंबाकू व तंबाकू से रिलेटेड पदार्थ और शराब के सेवन करने से होता है । इसके अलावा कुछ अन्य कारण जैसे कि शार्प दाँत, मुँह साफ़ न रखना, सिफ़लिस जैसी कुछ अन्य बीमारियां भी हेडनेक कैंसर का होने का प्रमुख कारण है।

आजकल की युवा पीढ़ी में सिगरेट और शराब का सेवन बहूत ही ज़्यादा और आम हो गया है जो कि समाज के लिए अच्छा नहीं है तथा इन वजह से भी जल्दी ही उम्र में इस प्रकार की भयानक बीमारी हो जाने का ख़तरा रहता है।

डॉ राजीव गुप्ता के अनुसार हेडनेक कैंसर के प्रमुख लक्षण मुँह और जीभ में छाला होना, गर्दन में गठान होना, मुँह का कम खुलना, आवाज़ में बदलाव होना, दाँतों का ढीला होना है । कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव गुप्ता के अनुसार अगर कोई भी छाला जो की तीन सप्ताह से ज़्यादा मुँह तथा ज़बान पर रहे तो उसकी जाँच करना अति आवश्यक है ।उनके अनुसार अगर ये लक्षण जितनी जल्दी पकड़ में आ जाते हैं तो कैंसर का निदान भी बहुतों जल्दी ,बहूत अच्छी तरीक़े से हो सकता है ।

डॉक्टर राजीव गुप्ता ने कैंसर के उपचार के बारे में बताते हुए बताया कि आज कल हेडनेक कैंसर के निदान में सर्जरी ,रेडियोथेरेपी और कीमोथैरेपी का उपयोग होता है अगर किसी भी प्रकार का कैंसर जो की मुँह तथा गर्दन को इनवॉल्व करता है तों उसकी सर्वप्रथम सर्जरी की जाती है और उसके बाद में रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी की सहायता से उसका पूर्ण निदान किया जाता है ।उन्होंने बताया कि कैंसर का आज के समय में पूर्ण निदान उपलब्ध है तथा इससे डरने की ज़रूरत नहीं है ।

डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान योजना तथा कई अन्य शासकीय योजनाओं के अंतर्गत कैंसर की जाँच और निदान नि शुल्क भी उपलब्ध है ।उनके अनुसार वर्ल्ड हेडनेक कैंसर की महत्ता तभी है जब हम कैंसर को बहुत जल्दी स्टेज मैं पह्चान कार उसका पूर्ण निदान करे और मरीज़ को कैंसर फ्ऱी करें ,उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू ,तम्बाकू रिलेटेड पदार्थ और शराब का सेवन बंद करें ,अच्छी स्वस्थ दिनचर्या को अपने जीवन में उतारें ताकि उन्हें इस कैंसर जैसी बीमारी से दूर रहने में सहायता प्राप्त हो।

Next Post

ढाई करोड़ के सफाई उपकरण धूल खाते मिले

Fri Jul 26 , 2024
एमआईसी सदस्यों की ग्रांड होटल पर छापामार कार्रवाई; सफाई रोबोट के दो कैमरे ही 15-15 लाख के, दो साल से कमरे में बंद रखे उज्जैन, अग्निपथ। नगरनिगम आयुक्त की कार्यप्रणाली से नाराज एमआईसी सदस्यों ने शुक्रवार को ग्रांड होटल में लगने वाले कार्यालय को खुलवाकर ढाई करोड़ के करीब का […]