पुलिस आरक्षक पर चाकू से हमला

चाकू

तीन बदमाशों पर 30-30 हजार का इनाम घोषित

उज्जैन, अग्निपथ। माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित एसएस हॉस्पिटल के पास विवाद कर रहे तीन बदमाशों को पकडऩे पहुंचे पुलिस आरक्षक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया है शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

एएसपी जयंत सिंह राठौर ने बताया आरक्षक पर हमला करने वाले बदमाश फरार हो गए हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए तीनों पर 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। एएसपी राठौर ने बताया कि माधव नगर थाने के आरक्षक आकाश जाटव और विक्रम सिंह रात 2 बजे गश्त कर रहे थे।

इसी दौरान जब वे एसएस हॉस्पिटल के पास से गुजर रहे थे तो सूचना मिली कि फ्रीगंज में तीन युवकों के बीच विवाद चल रहा है। इस पर पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे। पुलिस जवानों ने बदमाशों का पीछा किया और एसएस हॉस्पिटल के पास उन्हें रोका तो उन्होंने अभद्रता और जवानों से हाथापाई शुरू कर दी।

इस दौरान एक बदमाश ने आरक्षक आकाश को पकड़ लिया और दूसरे ने उनके पेट में चाकू मार दिया। हमले के बाद बदमाश अपनी बाइक पर बैठकर भाग निकले। साथी आरक्षक विक्रम ने तत्काल घायल आरक्षक को अस्पताल पहुंचाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया।

सूचना मिलते ही आईजी संतोष कुमार सिंह , एसपी प्रदीप शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। रात में ही पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए तलाश शुरू कर दी। आसपास के सभी सीसीट ीवी फुटेज चेक किए।

बताया जा रहा है कि बदमाश वारदात के बाद मक्सी रोड़ की तरफ भागे थे। इस पर पंवासा थाना पुलिस भी हमलावरों की तलाश में जुटी है। माधव नगर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ प्राणघातक हमले की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। रात को एक आरोपी पुलिस की हिरासत में आ गया था। बाकि आरोपी फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को एसपी ने इनाम घोषित किया।

Next Post

होमलोन के रिकवरी एजेंट ने धमकाया, युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया

Fri Jul 26 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित अलाउंस सिटी आगर रोड पर रहने वाले युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे होमलोन के रिकवरी एजेंट्स द्वारा धमकाया एवं प्रताडि़त किया जा रहा था।मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने युवक के बयान लिए आगे जांच की जाएगी। […]