रुनीजा, गजनीखेड़ी-मसवाडिय़ा प्रधानमंत्री सडक़ की हालत दयनीय

रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। रुनीजा विश्राम गृह से व्हाया गजनी खेड़ी-मसवाडिया मार्ग की सडक़ प्रधानमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत बनी हुई है। जिसकी हालत बड़ी दयनीय और जर्जर हो चुकी है। पूरे सडक़ मार्ग पे गड्ढे हो चुके है। विशेष कर गजनी खेड़ी चारभुजा मंदिर से ग्राम पंचायत कार्यालय तक का मुख्य मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है। इस मार्ग पर यात्रा करने वाले राहगीरों को गड्डो भरी सडक़ पर यात्रा करना पड़ रही है।

लोगों का कहना है कि इस सडक़ को बने काफी समय हो गया हैं। सडक़ पूरी तरह उखड़ कर बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गजनी खेड़ी सरपंच प्रतिनिधि कौटिल्यसिंह राठौर का कहना है कि सडक़ की बदहाली को लेकर कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत भी की। तब प्रधानमंत्री सडक़ कार्यालय के महाप्रबंधक खान ने सडक़ को ठीक करने का आश्वाासन देकर शिकायत तो उठवा दी। उसके बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। सडक़ की दयनीय स्थिति को देखते हुए पून: गुहार लगाई तो महाप्रबंधक खान ने बताया कि रुनीजा विश्राम गृह से मसवाडिय़ा-गजनी खेड़ी मार्ग की सडक़ का टेंडर हो चुका है। बारिश थमते ही उक्त रोड का डामरीकरण शीघ्र प्रारंभ करवा दिया जाएगा।

जल निकासी सही नहीं होने से राहगीर परेशान

झारड़ा, अग्निपथ। झारड़ा-बमनाई नलखेड़ा पहुंच मार्ग के बीच से गुजर रही छह लेन सडक़ निर्माण के अंतर्गत बनाई पुलिया (अंडर पास) बारिश में यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। सिक्स लेन पुल के नीचे पानी निकासी नहीं होने से मोटर सायकल वाहन छोटे चार पहिया वाहनों में घुस रहा है। वहीं पैदल निकलने वालों को भी इसी पानी में से होकर निकलना पड़ रहा है। कई बार तो संतुलन बिगडऩे से वाहन चालक गिर जाते हैं। सबंधित जिम्मेदार निर्माण एजेंसी जल निकासी का उचित प्रबंधन कर लोगों को समस्या से निजात दिलवाए।

Next Post

महाकाल अन्नक्षेत्र में रोज 5 हजार दर्शनार्थी कर रहे हैं भोजन

Sat Jul 27 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आने वाले दर्शनार्थियों के लिये श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने भोजन की व्यवस्था भी कर रखी है। श्री महाकाल अन्नक्षेत्र में सावन के महीने में रोज करीब पांच हजार लोग भोजन कर रहे हैं। सावन के सोमवार को यहां फरियाली भोजन की व्यवस्था […]
महाकाल अन्नक्षेत्र