महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे ने गोपनीय सहायक जनार्दन कुमार का सम्मान किया

उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे मुख्यालय चर्चगेट में में संवाद कक्ष में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा जनार्दन कुमार-गोपनीय सहायक रतलाम मंडल को मुख्यालय स्तर पर आयोजित हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी रतलाम मंडल श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि राजभाषा विभाग द्वारा प्रति वर्ष हिंदी निबंध, वाक् एवं हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले क्षेत्रीय स्तर की हिंदी निबंध, वाक् एवं हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता में शामिल होते हैं।

25 जून एवं 26 जून 2024 को रेलवे बोर्ड की क्षेत्रीय स्तर पर हिन्दी निबंध एवं वाक तथा हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें रतलाम मंडल के गोपनीय सहायक श्री जनार्दन कुमार ने हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन में प्रथम स्थान ग्रहण किया और रतलाम मंडल का नाम रौशन किया।

इसके साथ ही रतलाम मंडल के दो अन्य प्रतियोगी श्री उदय कुवर पवार- गोपनीय सहायक हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में तथा श्रीमती पूर्वा कोठारी, वरिष्ठ लिपिक हिन्दी वाक प्रतियोगिता में क्रमश: पांचवे एवं चौथे स्थान पर रहे जिन्हें प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किया गया। श्री जनार्दन कुमार, क्षेत्रीय स्तर की हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं तथा रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

रेलवे जीएम ने मक्सी-देवास स्टेशन का निरीक्षण किया

उज्जैन अग्निपथ। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र रतलाम मंडल पर देवास व मक्सी स्टेशनों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहाँ चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को देखा व मण्डल पर चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी ली।

वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रतलाम प्रवास के दौरान श्री मिश्र ने मंडल रेल प्रबंधक रतलाम श्री रजनीश कुमार एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ देवास एवं मक्सी स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यो के निरीक्षण के साथ ही स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण एवं प्लेटफार्म पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा भी लिया व मंडल के विभिन्न खंडों में किया जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा भी की ।

इस दौरान श्री मिश्र ने देवास स्टेशन पर संचालित वन स्टेशन वन प्रोडक्ट कियोस्क का निरीक्षण किया तथा कियोस्क संचालक से चर्चा की। उन्होंने रतलाम-उज्जैन-देवास-मक्सी खंड का विेडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया।

Next Post

आरक्षक पर हमला करने वाले बदमाशों ने दोबारा पुलिस पर हमला किया

Sat Jul 27 , 2024
एनकाउंटर में एक को पैरों में गोली लगी; दोनों बाइक से फिसलकर गिरे उज्जैन, अग्निपथ। शुक्रवार रात पुलिस आरक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों को पकडऩे गई पुलिस पर बदमाशों ने दोबारा पिस्टल से हमला कर दिया। जवाब में पुलिस को भी गोलियां चलाना पड़ी। इस एनकाउंटर […]