एनकाउंटर में एक को पैरों में गोली लगी; दोनों बाइक से फिसलकर गिरे
उज्जैन, अग्निपथ। शुक्रवार रात पुलिस आरक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों को पकडऩे गई पुलिस पर बदमाशों ने दोबारा पिस्टल से हमला कर दिया। जवाब में पुलिस को भी गोलियां चलाना पड़ी। इस एनकाउंटर में एक बदमाश के पैरों में गोलियां लगी और दूसरा कीचड़ में गिरने से बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने दो बदमाशों को उज्जैन में सांवराखेड़ी ब्रिज की तरफ शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पकड़ा जबकि तीसरा बदमाश महिदपुर से पकड़ा गया है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिली कि दो आरोपी बाइक से सांवराखेड़ी ब्रिज से उज्जैन की तरफ आ रहे हैं। तत्काल माधवनगर और नीलगंगा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम को तैनात किया गया। रात करीब 3.30 बजे बदमाश बाइक से आते हुए दिखाई दिए। जैसे बदमाशों ने पुलिस को देखा अपनी बाइक तेजी से चलाकर भागने की कोशिश की लेकिन बाइक फिसल गई और वे गिर गए।
इसके बावजूद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। काउंटर अटैक में पुलिस को गोलियां चलाना पड़ी जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। एसपी ने बताया पकड़े गए आरोपी महेश लोधी उम्र 26 वर्ष एवं राहुल बोस 30 वर्ष है। एनकाउंटर में घायल हुए बदमाशों को पुलिस कर्मी जिला अस्पताल लेकर आए। दोनों का उपचार जारी है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और अन्य सामग्री जब्त की है।
एक रात पहले विवाद की सूचना पर गई थी पुलिस
एक रात पहले गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात पुलिस को फ्रीगंज क्षेत्र में विवाद की सूचना मिली थी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो तीन बदमाश संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। उन्हें रोककर पूछताछ की तो बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर पकड़ा तो तीनों बदमाशों ने पुलिस आरक्षक आकाश जाटव पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरक्षक का उपचार निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
तीसरा आरोपी महिदपुर के जंगल से पकड़ाया
शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एनकाउंटर में पुलिस पर हमला करने वाले दो आरोपी पकड़ाए थे। जबकि तीसरा आरोपी फरार हो गया था जिसे पुलिस टीम ने महिदपुर के जंगलों में एक मिलोमीटर दौड़ लगाकर पकड़ा है। शनिवार दोपहर महिदपुर के पास जंगल में आरोपी के होने की सूचना पर महिदपुर और खारवा पुलिस चौकी ने मिलकर जंगल में बदमाश की तलाश की।
इसी जंगल में आरोपी पुलिस के डर से छुपा हुआ था। जैसे ही उसे जंगल में पुलिस दिखी उसने दौड़ लगा दी। पुलिस ने उसके पीछे दौड़ लगाई।इसका वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें पुलिस बदमाश के पीछे दौड़ लगाते हुए दिख रही है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि महिदपुर के पास जंगलों में पुलिस पर चाकू से जानलेवा हमले का तीसरा आरोपी शिवा पकड़ा गया है। वायरल वीडियो में पुलिस दौड़ लगाने के बाद आरोपी की कॉलर पकडकऱ उसे लाते हुए दिखाई दे रही है।