शिप्रा विहार के पार्क, नाली-सडक़ों की सफाई की शिकायतें

वार्ड 54 नागझिरी में जनसंवाद शिविर का आयोजन

उज्जैन, अग्निपथ। शनिवार को वार्ड 54 नागझिरी में आमजन की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से जनसंवाद शिविर आयोजित किया गया। जनसंवाद शिविर में स्थानीय नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं के लिए आवेनद प्रस्तुत किये। क्षिप्रा विहार डी सेक्टर के निवासियों ने आवेदन दिया कि कॉलोनी डॉ. भीमरांव अंबेडकर उद्यान का समुचित विकास किया जाए। नागझिरी में नालियों की साफ-सफाई समय-समय पर की जाए। जलप्रदाय काफी कम किया जा रहा है। इसे बडाया जाए। कचरा गाड़ी नियमित रूप से कॉलोनी में आये।

शिवांश एवेन्यू के रहवासियों ने आवेदन दिया कि कॉलोनी में उद्यान का सौंदर्यीकरण और रख रखाव करवाया जाए। साथ ही उद्यान के आसपास तार फेंसिंग करवाई जाए। बैंक ऑफ कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार ने आवेदन दिया कि कॉलोनी में पानी की निकासी के लिए नाली की नियमित रूप से सफाई करवायी जाए।

इसी प्रकार अन्य रहवासियों ने भी शिविर में आवेदन दिये जिनका संबंधित अधिकारियों द्वारा उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया।

शिविर में नगर पालिका निगम की सभापति कलावती यादव, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, संजय अग्रवाल, विमल जैन, मुकेश यादव, संग्राम सिंह भाटी, स्थानीय पार्षद सुगन बाई बाबूलाल बघेला एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

शिविर को सम्बोधित करते हुए महापौर मुकेश टटवाल द्वारा कहा गया कि शासन की योजनाओं एवं सेवाओं को नागरिकों तक पहुंचा ही शिविर का मुख्य उद्देश्य है। जन संवाद शिविर के माध्यम से नागरिकों को शासन के 16 विभागों की जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त हो रही हैै।

आमजन की समस्या का निवारण हम सब की जिम्मेदारी: कलावती यादव

कलावती यादव ने कहा कि स्थानीय जनता की समस्याओं का निराकरण के लिए प्रतिवर्ष जनसंवाद शिविर का आयोजन किया जाता है। यह हम सब की जिम्मेदारी है कि आमजन की समस्या का निवारण समय सीमा में किया जाए। एक माह के पश्चात पुन: यहां शिविर लगाया जाएगा ताकि पिछली समस्या के निराकरण के स्थिति की समीक्षा की जा सके और पिछले शिविर के पालन प्रतिवेदन की जानकारी मिल सके।

श्रीमती यादव ने कहा कि हाल ही में उज्जैन शहर को पीएम स्वनिधि और पीएम आवास में उल्लेखनिय कार्य करने पर अवार्ड मिला है। हम सब निरंतर उज्जैन के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। जनसंवाद शिविर में स्थानीय नागरिक अपनी सभी समस्याओं से संबंधित विभाग के अधिकारी को अवगत कराएं। जनसंवाद शिविर में समय सीमा में जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाता है, साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आम जन को प्रदाय की जाती है। इसलिए जनसंवाद शिविर समस्याओं के निराकरण के लिए एक बहुत अच्छा माध्यम है।

श्रीमती यादव द्वारा स्थानीय नागरिकों की समस्याओं की जानकारी भी ली गई तथा उन्होंने शिविर में लगाई गयी विभिन्न विभागों की टेबल पर पहुंचकर अधिकारियों से प्राप्त हुई शिकायतों की जानकारी प्राप्त की तथा उनका समय पर निराकरण करने के लिए कहा।

नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप विभिन्न वार्डों में जनसंवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इनके माध्यम से कई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी जनता को प्रदाय की जा रही है। जनता की समस्याओं का निदान समय पर करना हमारी प्राथमिकता है। जनसंवाद शिविर में शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत ऋण संबंघी आवेदनों का निराकरण भी किया जाएगा।

Next Post

शादी का झांसा देकर फरार लुटेरी दुल्हन और 7 साथी पुलिस के हत्थे चढ़े

Sat Jul 27 , 2024
नलखेड़ा थाने में दर्ज मामले पर पुलिस को मिली सफलता नलखेड़ा, अग्निपथ। पुलिस ने एक ऐसी लुटेरी दुल्हन व उसके साथियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। यह लुटेरी दुल्हन शादी के कुछ दिनों बाद ही घरवालों को खाने-पीने के समान में नशीला पदार्थ मिलाकर लूटपाट कर भाग जाती […]