2 बाइक सहित धारदार हथियार भी जब्त
धार, अग्निपथ। माछलिया घाट पर डकैती और लूटपाट की योजना बनाते हुए राजगढ़ थाना पुलिस टीम ने एक बाल अपचारी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही मौके से 5 आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने 2 बाइक भी जब्त की है।
दरअसल, धार एसपी मनोजकुमार सिंह एवं एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में जिले में लगातार संपत्ति से जुड़े अपराधों की रोकथाम के लिए सघन रात गश्त और हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस की ओर से की जा रही है। इसके तहत पुलिस को 27 जुलाई को राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित माछलिया घाट में डकैती की योजना बनाने की मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई।
एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी संजय रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम माछलिया घाट पहुंची। पुलिस बल ने तीन टीमें बनाकर घेराबंदी करते हुए आरोपी खेल सिंह पिता प्रताप (50), मुकेश पिता नाथू (19) दोनों निवासी बड़ा माछलिया एवं एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से धारदार हथियार, लाठी-डंडे, हेकड़ी, लोहे का सरिया एवं 2 बाइक जप्त की गई।
इस दौरान मौके से आरोपी बदरू पिता प्रताप, नाथू पिता प्रताप, हक्का उर्फ हाकिम पिता जयराम, बालू पिता बेलसिंह सभी निवासी बड़ा माछलिया एवं मोहनसिंह पिता मुनसिंह निवासी डुगलापानी फरार हो गए।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
राजगढ़ थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है तथा फरार आरोपीगण की तलाश जारी हैं। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य घटनाओं में संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जा रही हैं। गिरफ्तार आरोपी खेलसिंग पिता प्रताप के खिलाफ झाबुआ के कोतवाली थाना, राणापुर थाना और मेघ नगर थाने पर अलग-अलग अपराध दर्ज हैं।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि आरोपियों द्वारा मछलिया घाट से निकलने वाले बड़े ट्रक और चार पहिया वाहनों पर हेकड़ी, सरिया और रस्सी से तिरपाल काटकर ट्रकों से सामान निकाला जाता था। जिसके चलते वाहनों से सामान नीचे फेंका जाता था। जिससे दोपहिया वाहनों के माध्यम से ले जाकर उनके अन्य साथियों द्वारा जंगल में छुपा दिया जाता था।