लोकायुक्त टीम ने पीएडब्ल्यूडी अधीक्षण यंत्री को 10 लाख लेते रंगे हाथों पकड़ा

उज्जैन के पूर्व संभाग आयुक्तदाहिमा का दामाद है आरोपी

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में संभागायुक्त रह चुके मानमल दाहिमा के दामाद नर्मदापुरम में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोले को लोकायुक्त टीम ने रविवार को दस लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

सीनियर इंजीनियर आरसी तिरोले शहर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित अपने बंगले में एक ठेकेदार से ये भारी भरकम रिश्वत ले रहे थे तभी लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगेहाथों धरदबोचा। जिस ठेकेदार से रिश्वतखोर अफसर आरसी तिरोले ने रिश्वत की मांग की थी उसका नाम उजागर नहीं किया गया है।

लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि 27 जुलाई को आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को शिकायत करते हुए बताया था कि उसकी फर्म ने मुलताई एवं भैंसदेही में आठ सडक़ों का निर्माण कराया था जिसमें शेष कार्य के एक्सटेंशन के लिए प्रकरण एसई नर्मदापुरम डिविजन पीडब्ल्यूडी आरसी तिरोले के पास लंबित है।

आरसी तिरोले इसके निराकरण के लिए 20 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग रहे हैं। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया और 28 जुलाई को आरसी तिरोले अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग नर्मदा पुरम डिविजन को आवेदक से 10 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

Next Post

सावन के दूसरे सोमवार पर चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे भगवान महाकाल

Sun Jul 28 , 2024
भड़म और करमा नृत्य पेश करेंगे आदिवासी कलाकार उज्जैन, अग्निपथ। भगवान महाकाल की सावन माह की दूसरी सवारी आज सोमवार को निकलेगी। सवारी में आदिवासी कलाकारों की टीम भड़म और करमा नृत्य पेश करेगी। पुलिस बैंड के 300 जवान धार्मिक धुन बजाते हुए माहौल को संगीतमय बनायेंगे। वहीं शासन की […]
Mahakal Shivling