सावन के दूसरे सोमवार पर चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे भगवान महाकाल

Mahakal Shivling

भड़म और करमा नृत्य पेश करेंगे आदिवासी कलाकार

उज्जैन, अग्निपथ। भगवान महाकाल की सावन माह की दूसरी सवारी आज सोमवार को निकलेगी। सवारी में आदिवासी कलाकारों की टीम भड़म और करमा नृत्य पेश करेगी। पुलिस बैंड के 300 जवान धार्मिक धुन बजाते हुए माहौल को संगीतमय बनायेंगे। वहीं शासन की ओर केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल सवारी में शामिल होंगे। एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि इस बार सवारी में सुरक्षा के लिए 500 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।

सावन के दूसरे सोमवार 29 जुलाई को भगवान महाकालेश्वर पालकी में चंद्रमौलेश्वर के रूप में तथा हाथी पर मनमहेश के रूप में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। प्रशासक मृणाल मीना ने बताया कि भगवान की सवारी निकलने के पूर्व महाकाल मंदिर के सभामंडप में भगवान चन्द्रमोलेश्वर का विधिवत पूजन होगा। उसके पश्चात भगवान चन्द्रमोलेश्वर रजत पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी जावेगी। उसके बाद सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी। जहॉ माँ क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जावेगा।

इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। सवारी का लाइव प्रसारण मंदिर प्रबंध समिति के फेसबुक पर व सवारी के अंत मे चलित रथ में एलईडी के माध्यम से सवारी मार्ग में दर्शन हेतु खड़े श्रद्धालुओं को सजीव दर्शन की व्यवस्था की गई है। इस चलित रथ की विशेषता यह है कि, इसमें लाइव बॉक्स रहेगा, जिससे लाइव प्रसारण निर्बाध रूप से होगा।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल होंगे सम्मिलित

भगवान महाकाल की सवारी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन प्रहलाद सिंह पटेल शामिल होंगे। मंत्री श्री पटेल दोपहर 2.45 बजे उज्जैन पहुंचेंगे और श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन तथा पालकी का पूजन करेंगे। इसके बाद उनके द्वारा रामघाट पर भी पालकी पूजन किया जाएगा। इसके बाद वे नलखेड़ा के लिए रवाना होंगे।

350 जवान भव्यता प्रदान करेंगे सवारी को

बाबा महाकाल की सवारी को पुलिस ब्रास बैंड के 350 नव प्रशिक्षित जवान और अधिक भव्यता प्रदान करेंगे। बैंड के द्वारा प्रस्तुत मधुर धुनों से सवारी में उत्साह, उमंग और आकर्षण कई गुना बढ़ जायेगा। मध्यप्रदेश की सभी पुलिस इकाइयों में पुलिस के जवानों को 6 माह का प्रशिक्षण दिया गया है।

छिंदवाड़ा के बैगा जनजातीय के कलाकार का दल सवारी में होगा शामिल

जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के माध्यम से भगवान श्री महाकालेश्वर जी की सवारी में जनजातीय कलाकारों का दल भी सहभागिता करेगा। सोमवार को भारिया जनजातीय भड़म नृत्य छिंदवाड़ा के मौजीलाल पचलिया के नेतृत्व में एवं बैगा जनजातीय करमा नृत्य, डिंडोरी के धनीराम बगदरिया के नेतृत्व में इनका दल महाकालेश्वर भगवान की दूसरी सवारी में पालकी के आगे भजन मंडलियों के साथ अपनी प्रस्तुति देते हुए चलेगा।

भड़म नृत्य भारिया जनजाति का प्रमुख नृत्य है। इस नृत्य को कार्तिक पूर्णिमा से माह जून तक किया जाता है। इसे शादी और भीम देवता की पूजा में किया जाता है । इसी तरह करमा आदिवासी नृत्य कर्म पूजा के शरदकालीन त्योहार के दौरान किया जाता है। यह नृत्य गोंडवाना की लोक संस्कृति से संबंधित है। यह छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,झारखंड, महाराष्ट्र आदि राज्यों से संबंधित है।

Next Post

विधायक के आह्वान पर शहर की सैकड़ों अशासकीय संस्थाओं ने 1 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया

Sun Jul 28 , 2024
निगम अध्यक्ष श्रीमती यादव ने पौधारोपण में उज्जैन को प्रदेश में नंबर वन पर लाने की बात कही उज्जैन, (एसएन शर्मा) अग्निपथ। 4 अगस्त हरियाली अमावस्या पर बाबा महाकाल की नगरी में 1 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा मेला कार्यालय में शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों […]