तोपखाना में जर्जर मकान की छत गिरी 60 वर्षीय महिला की मौत, बेटा घायल

दो साल से किराए पर रह रहे थे, मकान मालिक ने मकान खाली करने का बोला भी था

उज्जैन, अग्निपथ। तोपखाना के अमरपुरा में एक पुराने मकान की छत बारिश में गल कर गिर ढह गई। इसमें दबकर एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि उनका पुत्र बुरी तरह घायल हो गया। महिला रोटी बनाने का काम करती थी। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार रईसा बी पति खुर्शीद तोपखाना के अमरपुरा में अपने पुत्र हैदर अली के साथ युसूफ लाला के मकान में दो साल से किराए पर निवास कर रही थी। मकान काफी जर्जर हो गया था और बारिश में गिराऊ अवस्था में था। सोमवार दोपहर 3 बजे मकान की छत भरभराकर गिर गई। इसमें दबकर रईसा बी और उनका 25 वर्षीय पुत्र दब गए। पड़ोसयिों ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बेटे हैदर को भी गंभीर चोंट लगी है।

महिला की मौत होने पर जिला अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पड़ोसियों ने बताया कि महिला रोटी बनाने का काम करती थी। मकान मालिक उन्हें कईं दिनों से मकान खाली करने के लिए बोल रहा था लेकिन बारिश में कोई दूसरा आशियाना नहीं मिल रहा था। इस वजह से वे मकान खाली नहीं कर पाए और सोमवार को यह हादसा हो गया।

Next Post

रुपए के लेन-देन को लेकर दोस्त ने की थी हत्या

Mon Jul 29 , 2024
तीन दिन में मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार शाजापुर, अग्निपथ। सांपखेड़ा में मिले युवक के रक्तरंजित शव के मामले में कोतवाली पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। तीन दिन में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के दोस्त ने ही रुपए के लेन-देन के विवाद में […]