सावन के दूसरे सोमवार पर पांच लाख से अधिक ने किये दर्शन

भस्मारती में अद्र्धनारीश्वर में सजे महाकाल, 30 हजार ने अधिक हुए भस्मारती में शामिल

उज्जैन, अग्निपथ। सावन के दूसरे सोमवार को काफी संख्या में दर्शनार्थी भगवान महाकाल के दर्शन पहुंचे। प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक रात तक करीब 5 लाख लोगों ने भगवान महाकाल के दर्शन किये हैं।

रविवार देर रात 1 बजे से ही भक्त महाकाल के दर्शन के लिए कतार में लगना शुरू हो गए थे। रात 2.30 बजे भस्म आरती के लिए मंदिर के पट खोले गए। भांग, चंदन, सूखे मेवों और आभूषणों से बाबा महाकाल का अर्धनारीश्वर स्वरूप दिव्य श्रृंगार किया गया। भस्मारती में अनुमतिधारी व चलित लाइन के जरिए करीब 30 हजार से अधिक लोगों ने भगवान महाकाल के दर्शन किये।

रविवार से ही बारिश का दौर जारी था। जो सोमवार सुबह भी रहा। तेज बारिश के बावजूद भक्तों में उत्साह कम नहीं। दोपहर 2 बजे तक करीब ढाई लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं। वहीं, 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल हुए। सावन के पहले सोमवार को 5 लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन किए थे, दूसरे सोमवार को भी दर्शनार्थियों की संख्या 5 लाख से अधिक रही। तेज बारिश के बीच भी दर्शनार्थियों का उत्साह कम नहीं था। दिनभर भीड़ जुटी रही।

अन्नक्षेत्र में सोमवार को मिला फलाहारी भोजन, 5 हजार से अधिक ने प्रसाद लिया

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में भक्तों के लिए श्रावण महीने में हर सोमवार फलाहार की व्यवस्था की गई है। मंदिर समिति और दानदाता के सहयोग से श्रावण-भादौ के 7 सोमवार को यह व्यवस्था रहेगी। श्रावण के दूसरे सोमवार को भी भक्तों ने अन्नक्षेत्र पहुुंचकर फलाहारी प्रसाद ग्रहण किया।

जिसमें साबूदाने की खिचड़ी, आलू की चिप्स, आमटी, साबूदाने की खीर सहित अन्य फलाहारी व्यंजन शामिल हैं।  अन्नक्षेत्र प्रभारी मिलिंद वैद्य ने बताया कि 29 जुलाई को करीब 5 हजार भक्तों को दिनभर में फलाहारी प्रसादी दी गई। इसमें 250 किलो साबूदाना, 75 किलो मूंगफली के दाने, 4 क्विंटल आलू, 50 किलो आलू चिप्स, 4 डिब्बा मूंगफली का तेल, 100 किलो दही, 125 लीटर दूध खीर के लिए, 20 किलो हरा धनिया, 15 किलो हरी मिर्च, 10 किलो अनार दाना, 3 किलो किसमिश, ढाई किलो काजू टुकड़ी सहित मसाले व ड्रायफ्रूट्स शामिल है।

सुबह 6 बजे से शुरू होता है भोजन बनना, 150 कर्मचारी सेवा देते हैं

प्रतिदिन निशुल्क अन्नक्षेत्र में आने वाले भक्तों की सेवा में मंदिर समिति की ओर से भोजन तैयार करने से लेकर परोसने और सफाई कार्य करने के दौरान दो शिफ्ट में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा दोपहर 2 से रात्रि 10 बजेे तक 150 कर्मचारी की टीम रहती है। इसके अलावा दो हलवाई और दो हलवाई के सहायक भोजन तैयार करते हैं।

अन्नक्षेत्र में भोजन के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में स्थित काउंटरों से पास जारी किए जाते हैं। श्रद्धालु पास लेकर महाकाल महालोक पार्किंग के पास नव निर्मित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में जाकर भोजन प्रसादी व फलाहारी ग्रहण करते हैं।

Next Post

तोपखाना में जर्जर मकान की छत गिरी 60 वर्षीय महिला की मौत, बेटा घायल

Mon Jul 29 , 2024
दो साल से किराए पर रह रहे थे, मकान मालिक ने मकान खाली करने का बोला भी था उज्जैन, अग्निपथ। तोपखाना के अमरपुरा में एक पुराने मकान की छत बारिश में गल कर गिर ढह गई। इसमें दबकर एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि उनका पुत्र बुरी […]