रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। एक बार फिर अग्निपथ की खबर का तत्काल असर हुआ। जिससे ग्रामीण जनों तथा छात्रों व राहगीरों को बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढों से मुक्ति मिल गई। रुनीजा विश्राम गृह से व्हाया गजनीखेड़ी मसवाडिय़ा तक के प्रधानमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत बने मार्ग की हालत बड़ी दयनीय हो गई थी।
सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। सबसे ज्यादा भयानक हालत चारभुजा मंदिर से पंचायत कार्यालय तक थी। यहां सडक़ में बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए थे। जिस कारण विद्यालय जाने वाले छात्रों तथा पंचायत कार्यालय तथा अपने काम से आने जाने वाले ग्रामीणों को इस मार्ग पर बड़ी कष्ट भरी यात्रा से गुजरना पड़ता था।
उक्त समस्या को लेकर अग्निपथ ने 27 जुलाई के अंक में रुनिजा, गजनीखेड़ी, मसवाडिय़ा प्रधानमंत्री सडक़ की हालत दयनीय शीर्षक से समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके चलते खबर प्रधानमंत्री सडक़ योजना के महाप्रबंधक तक पहुंची तो उन्होने समस्या पर ध्यान देकर त्वरित अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए रविवार को तत्काल बड़ी गिट्टी के डंपर भेजकर उन जानलेवा गड्ढों में गिट्टी डलवा दी। जिससे प्रारंभिक तौर पर लोगो को यात्रा करने में कुछ हद तक परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
गड्ढे भर जाने तथा यातायात सुगम हो जाने पर सरपंच प्रतिनिधि कौटिल्यसिंह राठौर सहित पंचायत परिवार व ग्रामीणजन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अग्निपथ को धन्यवाद दिया। वहीं प्रधानमंत्री सडक़ योजना के महाप्रबंधक का आभार माना।