उज्जैन के लिए पर्यटन उड़ान सिर्फ संडे को

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त माह से नया शेड्यूल जारी

उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए शुरू की गई पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त माह से विस्तार करते हुए नया शेड्यूल जारी किया गया है।

यात्रियों की जबरदस्त मांग और सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते खजुराहो को भोपाल, ग्वालियर, रीवा और सिंगरौली से जोड़ा गया है। साथ ही भोपाल और जबलपुर से उज्जैन के लिए वायु सेवा को रविवार के दिन संचालित किया जाएगा। खजुराहो के लिए वायु सेवा का संचालन बुधवार, गुरुवार और शनिवार को होगा।

टिकट बुकिंग के लिए यह करें

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के माध्यम से विश्वसनीय, सुरक्षित और कुशल हवाई यात्रा का विकल्प यात्रियों को दिया जा रहा है। इच्छुक यात्री www.flyola.in पर नये शेड्यूल के बारे में अधिक जानकारी के सकते है और टिकट बुक कर सकते है। साथ ही 18004199006 नम्बर पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।

पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का यह रहेगा 1 अगस्त से शेड्यूल

  • सोमवार को भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा-जबलपुर-इंदौर-भोपाल
  • मंगलवार को भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरोली-रीवा-जबलपुर-भोपाल
  • बुधवार को भोपाल-खजुराहों-रीवा- सिंगरोली-रीवा- खजुराहों- भोपाल
  • गुरुवार को भोपाल-ग्वालियर-खजुराहों-रीवा-खजुराहों-ग्वालियर-भोपाल
  • शनिवार को भोपाल-खजुराहों-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहों-भोपाल
  • रविवार को भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर-उज्जैन-भोपाल

Next Post

महाकाल मंदिर की ई-कार्ट के ब्रेक फेल, भोपाल की युवती सहित 4 घायल

Wed Jul 31 , 2024
अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं में टकराई, औंकारेश्वर मंदिर के लाल बाबा सहित ई-कार्ट में बैठे 3 लोग भी घायल उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा टल गया। यहां पर दर्शनार्थियों के आने-जाने में उपयोग होने वाली ई-कार्ट का बुधवार दोपहर को ब्रेक फेल हो गया। ढलान […]
महाकालेश्वर मंदिर shikhar

Breaking News