इंदौर रोड पर राजस्थान के यात्रियोंं को चाकू अड़ाकर लूटा

सुबह 4.30 बजे हुई वारदात, तीन बदमाश बाइक से आए पता पूछने के बहाने रोका

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित इंदौर रोड़ शांति पैलेस होटल के सामने बुधवार सुबह 4.30 बजे राजस्थान के दर्शनार्थी से लूट की वारदात हो गई। बाइक सवार तीन बदमाशों ने दर्शनार्थी को पता पूछने के बहाने रोका और चाकू अड़ाकर बैग छीन लिया। मामले में नीलगंगा पुलिस ने लूट का अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का अपराध पंजीबद्ध किया है।

मिली जानकारी के अनुसार हरीश पिता दुलीचंद मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी शैलंबर राजस्थान है। हरीश अपने दोस्त पूनमचंद के साथ राजस्थान से बस में सवार होकर उज्जैन आया था। बस ने उसे सुबह 4 बजे उज्जैन में शांति पैलेस होटल के सामने उतारा। यहां से महाकाल मंदिर दर्शन कर वे छत्तीसगढ़ जाने वाले थे। इसलिए वे शांति पैलेस से नानाखेड़ा बस स् टैंड की तरफ पैदल जा रहे थे।

इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और रास्ता पूछने के बहाने रोका। हरीश ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार दो युवक नीचे उतरे और एक ने चाकू निकालकर धमकाया और बैग, रुपए और पर्स मांगा। दूसरे बदमाश ने साथी पूनम चंद की गर्दन पकडी और उसका बैग छ ीनने लगा।

घबराकर दोनों यात्रियों ने नानाखेड़ा की तरफ दौड़ लगा दी। बदमाश ने उसका बैग पीछे से पकड़ रखा था। जिसे छोडकऱ दोनों यात्री भाग निकले। बदमाशों ने यात्रियों से पर्स,मोबाइल, और बैग छीन लिया है। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए हैं। इसी के आधार पर पुलिस ने लू ट की धाराओं में केस दर्ज किया। मामले में जांच की जा रही है।

Next Post

किशोरी के वीडियो बनाकर रिश्तेदार कर रहा था ब्लैकमेल

Wed Jul 31 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित जयसिंहपुरा में रहने वाली बालिका को उसका करीबी रिश्तेदार ही वीडियो-फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था। उसे अकेले में मिलने के लिए मजबूर कर रहा था। किशोरी ने परिजनों को इस बात की जानकारी देकर महाकाल थाना पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छेड़छाड़ […]