चक्काजाम को लेकर कांग्रेस शहर अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और पार्षद के खिलाफ एफआईआर

नगर निगम के सामने सडक़ पर बैठ किया था चक्काजाम

उज्जैन, अग्निपथ। नगरनिगम द्वारा शहरवासियों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं किए जाने को लेकर मंगलवार को कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम के बाहर की सडक़ पर चक्का जाम किया था। जिससे कई लोगो परेशान हुए थे। बुधवार को पुलिस ने चक्का जाम करने वाले 5 कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

उज्जैन पुलिस ने कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दज र्किया है। कांग्रेस नेता मंगलवार को नगर निगम का घेराव करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने चक्काजाम भी किया था।

शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर में बारिश से सडक़ों की दुर्दशा, आवारा पशुओं की समस्या, जलप्रदाय की अव्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर नगर निगम का घेराव किया था। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नगर निगम के सामने सडक़ पर बैठ गए और उन्होंने चक्का जाम कर दिया था।

जिसके बाद रोड ब्लॉक होने की वजह से कई लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से तीखी बहस भी हो गई थी।

मामले में पुलिस ने चक्का जाम करने वाले कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया है। सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि धारा 126 (2) बीएनएस के तहत शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, पार्षद माया त्रिवेदी, मुृजीब सुपारी, राजेश त्रिवेदी के साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Next Post

प्रधानमंत्री आवास में रिश्वत मांगने वाले सचिव को तीन साल की कैद

Wed Jul 31 , 2024
धार, अग्निपथ। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए रिश्वत लेने के मामले में न्यायालय ने ग्राम पंचायत लोहारी बुजुर्ग के तत्कालीन पंचायत सचिव को दोषी ठहराते हुए तीन साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही दो-दो हजार रुपए का अर्थदंड किया है। उपसंचालक अभियोजन टीसी बिल्लौरे के […]