इंदौर-देवास के बदमाश चोरी के इरादे से आए थे, तारा मंडल के पास पकड़ाए

नानाखेड़ा क्षेत्र में चोरी करना कबूल किया, रैकी कर वारदात को अंजाम देते थे

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने इंदौर और देवास के दो बदमाशों को नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित तारामंडल के समीप से मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात गिरफ्तार किया है। बदमाशों वापस उज्जैन में चोरी करने के इरादे घूम रहे थे। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली। जब पुलिस टीम गश्त करते हुए तारामंडल क्षेत्र में पहुंची तो पुलिस को देखकर बदमाश जंगल के रास्ते भागने की फिराक में थे।

पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को पकडकऱ पूछताछ के लिए थाने लेकर आए। पहले तो काफी देर तक वे पुलिस के सामने कहानी बताते रहे कि महाकाल दर्शन करने आए थे। जब पुलिस ने उनका रिकार्ड बताया और सख्ती से पूछताछ की तो बदमाशों ने नानाखेड़ा और माधवनगर थाना क्षेत्र में वारदात करना कबूल कर लिया।

टीआई नरेंद्र यादव एवं जांच अधिकारी एएसआई लाखन सिंह ने बताया बदमाशों ने पूर्व में वेदनगर स्थित मल्टी तृप्ति पैलेस में प्रकाश ओझा के घर चोरी करना कबूल किया है। इसके अलावा माधव नगर थाना क्षेत्र में भी चोरी करने की वारदात आरोपियों ने कबूल कर ली है। बदमाशों के पास से पुलिस ने सोने के आभूषण कान के टॉप्स और अंगूठी बरामद की है। जिस स्कूटी से वे वारदात करने के लिए आए थे। वो स्कूटी चोरी की नहीं है स्कूटी के कागजात बदमाशों ने पुलिस को बताए हैं।

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में एक बदमाश मजहर अली देवास के इटावा का एवं दूसरा बदमाश सोराज इंदौर के विजय नगर क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों की मुलाकात जेल में हुई थी। दोनों ने जेल से छूटकर साथ में चोरी करना शुरू कर दिया। यह भी जानकारी मिली है कि बदमाश पहले रैकी करते थे सूनसान और पॉश एरिया इनके निशाने पर रहता है। रैकी करने के बाद योजनाबद्ध तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

Next Post

चक्काजाम को लेकर कांग्रेस शहर अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और पार्षद के खिलाफ एफआईआर

Wed Jul 31 , 2024
नगर निगम के सामने सडक़ पर बैठ किया था चक्काजाम उज्जैन, अग्निपथ। नगरनिगम द्वारा शहरवासियों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं किए जाने को लेकर मंगलवार को कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम के बाहर की सडक़ पर चक्का जाम किया था। जिससे कई लोगो परेशान हुए थे। बुधवार को पुलिस […]