उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित जयसिंहपुरा में रहने वाली बालिका को उसका करीबी रिश्तेदार ही वीडियो-फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था। उसे अकेले में मिलने के लिए मजबूर कर रहा था। किशोरी ने परिजनों को इस बात की जानकारी देकर महाकाल थाना पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छेड़छाड़ सहित पाक्सो एक्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया जयसिंह पुरा की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को उसका करीबी रिश्तेदार अमित पिता कमल पंवार निवासी काजीपुरा परेशान कर रहा था। कुछ दिनों पहले वह उसके घर गई थी जहां पर युवक ने उसके वीडियो और फोटों खिंच लिए। इन्हीं वीडियों को उसे भेजकर वह किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था।
उसने किशोरी को अकेले में मिलने के लिए कहा और धमकाया कि उसे नहीं मिली तो वीडियो वायरल कर देगा। इस पर किशोरी ने परिजनों को बताया। परिजनों ने महाकाल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
जमीन विवाद को लेकर बाप-बेटों के बीच मारपीट, दोनों के खिलाफ केस दर्ज
उज्जैन, अग्निपथ। चिंतामण थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चंदूखेड़ी में जमीन के पैसों को लेकर बाप-बेटे के बीच मारपीट हो गई। पिता ने बेटे को गाली-गलोज कर मारपीट की तो जवाब ने बेटे ने भी पिता पर हाथ उठा दिया।
गाली-गलोज कर मारपीट के बाद दांतों से काट कर जख्मी कर दिया। पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया राजाराम पिता मांगीलाल भदानिया उम्र 55 वर्ष के पास पुश्तैनी जमीन है।
राजाराम का पुत्र राकेश इसी जमीन में से अपना हिस्से के रुपए मांग रहा था। जबकि पिता के पास रुपए नहीं थे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। पहले पिता ने बेटे से मारपीट की तो जवाब में पुत्र राकेश उम्र 32 वर्ष ने भी गाली-गलोज कर राजाराम से मारपीट कर दांतों से काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
बाइक सवार ने खड़ी कार को टक्कर मारी
उज्जैन, अग्निपथ। माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित ऋषिनगर कॉम्पलेक्स के समीप खड़ी कार को बाइक सवार ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। कार मालिक ने बाइक सवार के खिलाफ माधव नगर थाने पर शिकायत की है। पुलिस ने बताया ब्रजेश पिता वासुदेव श्रीवास्तव उम्र 60 वर्ष निवासी विध्यापति नगर जरूरी काम से ऋषिनगर गए थे। यहां एक बाइक सवार ने सडक़ किनारे खड़ी कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया है।