सरकारी अस्पतालों के प्रेग्नेंट महिलाओं को नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, 9 अगस्त से होगा शुभारंभ
उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश में प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए अब प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटरों पर अल्ट्रासाउंड की फ्री सुविधा मिलेगी। इसके लिए उज्जैन जिले में भी 2 सोनोग्राफी सेंटरों का चयन किया गया है। इससे अब सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी के लिए चक्कर लगाने जैसी परेशानियों से प्रेग्नेंट महिलाओं को मुक्ति मिलेंगी।
मध्यप्रदेश में अब जननी शिशु सुरक्षा अभियान कार्यक्रम के तहत प्रदेश की प्रेग्नेंट महिलाओं को सरकार अपने खर्चे पर प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटरों पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा दिलवाने जा रही है।
शहर में भी 2 सोनोग्राफी सेंटर 1 बंसल सोनोग्राफी सेंटर (डॉ. रविंद्र बंसल )निजातपुरा उज्जैन और 2 खंडेलवाल सोनोग्राफी (डॉ. समीर गुप्ता)घास मंडी चौराहा उज्जैन चयनित किए गए हैं, जिसमें शामिल हंै। यहां पर प्रेग्नेंट महिलाओं को सरकारी अस्पतालों की तरह परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।
अब अल्ट्रासाउंड के लिए प्रेग्नेंट महिलाओं को लंबी-लंबी कतारें नहीं लगानी पड़ेगी। इसको लेकर एक मॉक ड्रिल भी की जाएगी और फिर आगामी 9 अगस्त से यह सुविधा प्रारंभ होगी।
ऐसे करा सकेंगे अल्ट्रासाउंड
सीएमएचओ उज्जैन डॉ अशोक पटेल ने बताया कि प्रेग्नेंट महिलाएं जब जिला अस्पताल में पहुंचेंगी तो डॉक्टर उन्हें अल्ट्रासाउंड लिखेंगे। पहले तो जिला अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए भेजा जाएगा। यदि किसी कारणवश इंतजार करना पड़ता है तो फिर कंप्यूटर ऑपरेटर की मदद से लाभार्थी का ई-वाउचर जनरेट किया जाएगा, जिससे एक ओटीपी फोन पर प्राप्त होगी।
वह ओटीपी जाकर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित सोनोग्राफी सेंटरों पर दिखानी होगी। जैसे ही वहां ओटीपी जनरेट होगी, सोनोग्राफी का पैसा उस सेंटर को जमा हो जाएगा। फिर प्रेग्नेंट महिला का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड हो सकेगा। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 9 अगस्त को इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा।