बैंकों के संचालन में समन्वय आवश्यक- डीजीएम चक्रवर्ती

नागरिक सहकारी बैंकों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

उज्जैन, अग्निपथ। बैंकों के संचालन में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में समन्वय आवश्यक है। तभी बैंक सफलतापूर्वक कार्य करती हैं। भारतीय रिजर्व बैंक एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है।

यह विचार भारतीय रिजर्व बैंक पुणे के डीजीएम एस चक्रवर्ती ने इंदौर रोड पर एक होटल में आयोजित उज्जैन संभाग की नागरिक सहकारी बैंकों की एकदिवसीय कार्यशाला में अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए । यह कार्यशाला नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक क्रेडिट सोसाइटी नई दिल्ली की ओर से आयोजित की गई।

मुख्य अतिथि नेशनल फेडरेशन आफ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक समिति नई दिल्ली के अध्यक्ष लक्ष्मी दास विशेष अतिथि मध्य प्रदेश वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल उज्जैन नागरिक सहकारी बैंक के संस्थापक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सिसौदिया अपर पंजीयक आर एस गर्ग थे।

इफको के नवनिर्वाचित डायरेक्टर ऋषिराज सिंह सिसौदिया ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं साफा बांधकर किया। इनके अलावा श्री चक्रवर्ती एवं अन्य अतिथियों का स्वागत उज्जैन नागरिक सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष बाबूलाल मारोठिया डॉ हेमंत रावल पीसी बैरवा डॉ अनुभव प्रधान सत्यनारायण शर्मा सुधाकर विपट अनिल बालुस्कर आदि ने किया।

कार्यशाला में उज्जैन से विक्रमादित्य नागरिक बैंक आनंदेश्वरी नागरिक बैंक औद्योगिक बैंक देवास से समता बैंक शाजापुर से नागरिक सहकारी बैंक मंदसौर से स्मृति बैंक शुजालपुर से नागरिक सहकारी बैंक के प्रतिनिधि शामिल हुए और अपने-अपने विचार रखे। संचालन अनिल चौहान ने किया एवं आभार उज्जैन नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष ऋषिराज सिंह सिसौदिया ने माना। जानकारी उज्जैन नागरिक सहकारी बैंक के महाप्रबंधक प्रदीप निगम ने दी।

Next Post

उद्यान व मंदिर की दीवार तोडक़र बनाया नई कालोनी का रास्ता

Thu Aug 1 , 2024
कालोनीवासियों ने विरोध दर्ज कराते हुए कलेक्टर, निगम आयुक्त एवं थाने में आवेदन देकर की शिकायत देवास, अग्निपथ। कालोनाइजर द्वारा नई कालोनी का रास्ता निकालने के लिए पुरानी कालोनी में स्वीकृत उद्यान व मंदिर की जमीन की दीवार तोडे जाने की शिकायत मक्सी रोड स्थित भक्ति एवेन्यु बिलावली के कालोनीवासियों […]