कलेक्टर से मिला जांच का आश्वासन, अभिभाषकों का धरना खत्म

तहसीलदार के रीडर को हटाया

बडऩगर, अग्निपथ। अभिभाषकों व तहसीलदार के बीच न्यायालयीन प्रकरणों में कार्रवाई को लेकर 10 दिनों से चला आ रहा विवाद उज्जैन कलेक्टर से मिले जांच के आश्वासन पर समाप्त हो गया है। वहीं अभिभाषकों की मांग पर तहसीलदार के रीडर पर गाज गिरी। जिसे फिलहाल आफिस कानूनगो के पद पर पदस्थ किया गया है। इस प्रकार तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार भी अभिभाषको ने समाप्त कर दिया है।

ज्ञातव्य है कि तहसीलदार न्यायालय में न्यायालयीन प्रकरणों में तहसीलदार माला राय की कार्यप्रणाली को लेकर अभिभाषकों ने आपत्ति जताई थी व लामबंद होकर अभिभाषक संघ के बैनर तले प्रस्ताव पारित कर तहसीलदार कार्यालय का बहिष्कार करते हुए तहसीलदार के निलंबन की मांग उठाई थी। साथ ही तहसीलदार के रीडर श्याम ओसतवाल के स्थानांतरण की भी मांग की थी। कोई कार्रवाई न होती देख अभिभाषकों ने 31 जुलाई से धरना प्रदर्शन शुरू किया था। धरना दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी था।

खेद प्रकट कर दिया आश्वासन, मामले का हुआ समाधान

पूरे मामले को लेकर जहां अभिभाषको ने जिलाधीश से चर्चा की थी। वहीं गुरूवार धरने के दूसरे दिन 1 अगस्त को अभिभाषकों की गठित समिति ने एसडीएम तरेटिया से मुलाकात कर चर्चा की। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया जिलाधीश के निर्देश लेकर तहसीलदार माला राय के साथ अभिभाषक संघ के कक्ष में पहुंची।  जहां अभिभाषकों की उपस्थिति में एसडीएम ने जिलाधीश के आश्वासन से भरे निर्देश अभिभाषकों को अवगत कराया तथा तहसीलदार राय व एसडीएम तरेटिया ने मामले के समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की।

वहीं तहसीलदार राय ने खेद प्रकट कर अभिभाषकों को आश्वस्त किया कि जिन प्रकरणों में उनके आदेश के खिलाफ शिकायत गई है, उनकी जाँच कलेक्टर द्वारा की जा रही है। तहलीसदार ने वादा किया कि भविष्य में वे कोई आदेश या त्रुटि भविष्य नहीं करेंगगी जिससे अभिभाषकों या उनके पक्षकारों का नुकसान हो।

वहीं एसडीएम द्वारा तत्काल प्रभाव से रीडर श्याम ओसतवाल को आफिस कानूनगो के पद पर स्थानांतरित किया है। इस प्रकार अभिभाषकों ने अभिभाषक संघ बडऩगर के बैनर तले उक्त मामले में अपनी मांगों को लेकर किया जा रहा तहसीलदार कार्यालय का बहिष्कार व धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।

इनका कहना

तहसीलदार न्यायालय में न्यायालयीन प्रकरणों को लेकर तहसीलदार माला राय से चल रहे विवाद को लेकर अभिभाषक संघ का आंदोलन जिलाधीश द्वारा जांच के आश्वासन व तहसीलदार राय द्वारा भविष्य में पुनरावृति न किये जाने के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया है।
– जयेश आचार्य, अभिभाषक संघ बडऩगर अध्यक्ष

जिलाधीश के निर्देशानुसार अभिभाषकों के साथ बैठक कर चर्चा की थी। आपसी सहमति से समाधान हो गया है। जिससे अभिभाषक संतुष्ट हैं।
-शिवानी तरेटिया, अनुविभागीय अधिकारी बडऩगर

Next Post

उज्जैन में डमरू नाद का विश्व रिकार्ड

Tue Aug 6 , 2024
महाकाल महालोक में भस्मारती की धुन पर 1500 वादकों ने गूंजाया नाद उज्जैन, अग्निपथ। श्रावण मास का तीसरा सोमवार उज्जैन में नई आभा लेकर आया। श्री महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक स्थित शक्तिपथ पर 1500 डमरू वादकों ने डमरू नाद की मनमोहक लयबद्ध प्रस्तुति देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। भगवान भोलेनाथ […]