पुलिस कर्मियों की काउंसलिंग के नाम पर महिला काउंसलर से 21 हजार ठगे

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब ठग पुलिस महकमे से जुड़े लोगों को भी नहीं छोड़ रहे। पुलिस और सीबीआई के नाम पर लोगों के साथ लाखों की ठगी हो रही है।

ठगों का दिमाग इतना शातिर है कि वे पुलिस के कंधों पर बंदूक रखकर लोगों का शिकार कर रहे हैं।

ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सोमवार को नानाखेड़ा पुलिस के सामने आया। जिसमें ठगों ने परेशान पुलिस कर्मियों की काउंसलिंग कराने के नाम पर एक महिला कांउसलर के साथ ऑनलाइन ठगी कर दी।

इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में भी ठगों द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे नए-नए तरीकों को लेकर चिंता बढ़ गई है।

नानाखेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला काउंसलर के साथ पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग का झांसा देकर 21 हजार 500 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।

नानाखेड़ा पुलिस के अनुसार महिला काउंसलर को फोन करने वाले ने राजस्थान से बात करने की जानकारी दी। ठग ने कहा कि पुलिस की नौकरी बड़ी ही चुनौतीपूर्ण है।

पुलिसकर्मियों को चौतरफा तनाव से जूझना पड़ता है। इसके बावजूद जनता के साथ सहानुभूतिपूर्ण वार्ता और संतुष्टिपूर्ण जवाब देना जरूरी होता है।

ऐसे में तनाव से मुक्त रहकर कैसे पुलिस की नौकरी की जाए इसके लिए पुलिस की काउंसलिंग होना चाहिए। ठग ने कहा कि काउंसलर को 25 पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग के नाम पर अपनी बातों में उलझाया।

पुलिस के अनुसार काउंसलर के मोबाइल पर 21 हजार 500 रुपए कटने का मैसेज आया था।

साइबर ठग ने काउंसलर को बातों में उलझाकर फीस देने के बहाने मोबाइल से ऑनलाइन प्रोसेस करवा ली।

इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से रुपए कट गए। जब महिला काउंसलर को धोखाधड़ी का आभास हुआ तो उन्होंने नानाखेड़ा थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया निधि तिवारी निवासी ऋषिनगर एक्सटेेंशन काउंसलर हैं। शनिवार को तिवारी के पास एक व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि वह राजस्थान के उदयपुर से बात कर रहा है।

कॉलर ने महिला काउंसलर तिवारी से पूछा कि वह काउंसलिंग करती है क्या? जिस पर निधि तिवारी कहा कि हां वह काउंसलर हैं।

कॉलर ने कहा कि उनके 25 पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग करना है। वह सभी अपने घरों से दूर रहते हैं इसलिए उन्हें कुछ परेशानियां रहती है।

फीस का पूछने पर निधि तिवारी ने कहा कि वह प्रति काउंसलिंग 500 रुपए लेती हैं। एक साथ 25 व्यक्तियों की काउंसलिंग कर सकती हैं।

ठग ने इस दौरान उनकी अपने वरिष्ठ अधिकारी से बात करवा दी। इसके बाद बातों में उलझाकर फीस देने के नाम पर उन्हें दूसरे फोन से वीडियो कॉल पर बात करने को कहा।

इस दौरान मोबाइल से पे बिल प्रोसेस करने को कहा। इस पर तिवारी को कुछ शंका हुई तो उन्होंने फोन काट दिया।

बाद में उनके मोबाइल पर 21 हजार 500 रुपए कटने का मैसेज आया। इस तरह काउंसलर निधि तिवारी के साथ ठगी हो गई।

Next Post

महाकाल सवारी में चोरी की की वारदातें

Tue Aug 13 , 2024
पुलिस ने सिर्फ आवेदन लेकर की खानापूर्ति उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल बाबा की सवारी में सोमवार को दर्जनभर पर्स, मोबाइल और बैग चोरी की वारदातें हुई। महाकाल थाने पर 20 से ज्यादा लोग चोरी की शिकायत लेकर पहुंचे। पुलिस ने उनसे मोबाइल और पर्स गुम होने के आवेदन लेकर जिम्मेदारी की […]