पुलिस ने सिर्फ आवेदन लेकर की खानापूर्ति
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल बाबा की सवारी में सोमवार को दर्जनभर पर्स, मोबाइल और बैग चोरी की वारदातें हुई। महाकाल थाने पर 20 से ज्यादा लोग चोरी की शिकायत लेकर पहुंचे।
पुलिस ने उनसे मोबाइल और पर्स गुम होने के आवेदन लेकर जिम्मेदारी की इतिश्री कर दी। पुलिस ने चोरी के एक भी प्रकरण दर्ज नहीं किया।
इधर मीडिया को वारदातों की जानकारी देने में भी पुलिस ने कोताही बरती और महाकाल थाना पुलिस ने फोन भी नहीं उठाया।
मिली जानकारी के अनुसार महाकाल की सवारी के दौरान शिप्रा नदी के रामघाट, कहारवाड़ी, छत्रीवाला गणेश मंदिर और सवारी मार्ग पर नाबालिग और महिलाओं के चोर गिरोह सक्रिय रहे।
महिलाओं ने शिकायत की कि एक महिला उसके पास आई और पता पूछा तभी एक अन्य महिला उनके पीछे से गुजरी इसी दौरान उनका पर्स चोरी हो गया।
भीड़ में उन्हें पता भी नहीं चला कि उक्त महिलाएं कहां रफूचक्कर हो गई।
नाबालिग चोर गिरोह ने शिप्रा नदी से लोगों के कपड़ों से पर्स चुराए। राजस्थान से आए एक परिवार ने बताया कि चार नाबालिग लडक़े नदी पर उनके सामने घूम रहे थे। जब वे नदी में स्नान के लिए उतरे उसी दौरान उनका बैग चोरी हो गया।
जब वे स्नान कर आए तो नाबालिग लडक़े वहां से रफूचक्कर हो गए उनके बैग में मोबाइल और 3 हजार रुपए नकद रखे हुए थे।
जब वे पुलिस थाने पर रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो यहां उनसे आवेदन लिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की तलाश करेंगे जैसे ही वे मिलेंगे सूचना की जाएगी।
इधर पुलिस थाने पर आई शिकायतों के बारे में जानकारी लेना चाहा तो महाकाल थाने के पलिक हेल्पलाइन नंबर 7587637026 पर किसी जिम्मेदार ने कॉल रिसिव नहीं किया।