रेप कांड के विरोध में आज से प्रायवेट डॉक्टर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल

जिला अस्पताल में एक दिन पहले काली पट्टी बांधकर किया काम, एडीएम को ज्ञापन सौंपा

उज्जैन, अग्निपथ। बंगाल में पूरे प्रदेशभर में हुए रेपकांड को लेकर डॉक्टर्स में आक्रोश पनपा हुआ है, इसी के चलते शुक्रवार को जिला अस्पताल सहित सभी शासकीय अस्पतालों के चिकित्सकों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर काम किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में एक घंटे काम भी रोके रखा। एडीएम को चिकित्सक संघ उज्जैन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

आईएमए और मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के आव्हान पर शुक्रवार को जिला अस्पताल में भी डॉक्टर्स ने एक घंटे नारेबाजी कर इस घटना की निंदा की है। इसके बाद चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल भार्गव के मार्गदर्शन में कोठी पहुंचे और यहां पर एडीएम अनुृकूल जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को डयूटी पर उपस्थित महिला चिकित्सा छात्र डॉ. मौमिता देबनाथ के साथ दुष्कर्म एवं निर्मम हत्या की घटना घटित हुई है।

इस शर्मनाक घटना से देश का समस्त चिकित्सा समुदाय दुखी एवं व्यथित है एवं समुदाय में अत्यंत रोष व्याप्त है। प्रदेश के समस्त चिकित्सा महाविध्यालय, जिला चिकित्सालय एवं अन्य शासकीय संस्थाओं में मरीजो के उपचार एवं चिकित्सा का कार्य रात-दिन किया जाता है जिसमें पुरूष चिकित्सक, महिला चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टॉफ समान रूप से शामिल रहता है। कार्यस्थल पर दुव्यर्वहार, मारपीट एवं हत्या की घटनाएँ घटित होने से डयूटी पर मौजूद स्टॉफ स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगा है एवं उनकी सुरक्षा खतरे में पडऩे लगी है।

हाल ही कि पश्चिम बंगाल की घटना डयूटी पर उपस्थित मेडिकल स्टॉफ की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। वर्तमान में प्रदेश की कई शासकीय चिकित्सा संस्थाओं में एक-चार का पुलिस बल आवंटित है परन्तु वह कभी कार्य करता है और कभी नहीं, एवं अपर्याप्त भी है। अत: आपसे अनुरोध है कि शासकीय चिकित्सा संस्थाओं की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाए एवं सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर सृदढ़ किया जाए।

शासकीय चिकित्सक नहीं करेंगे अनिश्तिकालीन हड़ताल

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आज से प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आव्हान किया है। लेकिन शासकीय चिकित्सक इससे विरत रहेंगे। वह एक घंटा काम बंद करने के साथ ही काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। चिकित्सा अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनिल भार्गव ने बताया कि प्रायवेट डॉक्टर्स आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। इसके बावजूद सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर के निर्देश के बाद आयुष डॉक्टर्स की जिला अस्पताल सहित अन्य शासकीय अस्पतालों में ड्यूटी लगाई है।

Next Post

वीर हनुमान भक्त मंडल के पं. जस्सू गुरु महाराज को तुलसी सुमिरन सम्मान

Fri Aug 16 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। श्री वीर हनुमान भक्त मंडल उज्जैन के संचालक एवं प्राचीन श्री वीर हनुमान मंदिर कार्तिक चौक के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज को मौन तीर्थ पीठ गंगाघाट पर महान संत गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज को समर्पित आयोजन में श्री सुमनानंद गिरि महाराज द्वारा तुलसी सुमिरन सम्मान प्रदान किया […]