गाय को बचाने में हुआ हादसा, चार घायल
शाजापुर, अग्निपथ। हाईवे पर बैठे मवेशी एक बार फिर हादसे का कारण बन गए। हादसा शुक्रवार तडक़े 4 बजे हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया कि एक ट्रक में स्क्रैप भरा था और दो मिनी ट्रकों में सब्जियां थीं। करेड़ी नाका के पास तीनों वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। एक्सीडेंट की वजह से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। यातायात और लाल घाटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रकों को सडक़ से हटाया। इसके बाद ट्रैफिक क्लियर हो सका। दोनों मिनी ट्रक राजस्थान और ट्रक उत्तर प्रदेश पासिंग है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिनका सामान भी सडक़ पर बिखर गया। जिससे हाईवे पर जाम लग गया और वाहनो की दोनो ओर लंबी कतार लग गई। पुलिस ने पहले तो क्रेन से वाहनों को हटाया और सामान हटवाया। जिसके बाद यातायात सुगम हो सका। जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक यूपी के फतेहाबाद रहने वाले थे। इनकी पहचान जयपाल बघेल (45) और अजीत यादव (32) के रूप में हुई है। गंभीर घायल चंद्रकांत (32) और हरिओम (27) कछुआ जिला आगरा के रहने वाले हैं। शाजापुर जिला अस्पताल में राशिद (32) और देवेंद्र प्रसाद शर्मा ग्राम (42) का इलाज जारी है।
सडक़ पर गाय बैठी थी, ड्राइवर वाहन दूसरी साइड ले आया
घायल वाहन चालक हरिओम ने बताया कि मिनी ट्रक में सब्जियां लेकर चांदबड़ से गोरखपुर जा रहे थे। इसी बीच शाजापुर बायपास पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक चालक ने वाहन को अचानक दूसरी साइड ले लिया। जिसके कारण तीनों वाहन आपस में टकरा गए। तीनों गाडिय़ों में दो-दो लोग सवार थे। इनमें घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दो गंभीर घायलों को देवास रेफर किया गया।