खंडवा-खरगोन-अलीराजपुर नई रेल लाइन सर्वे को मंजूरी

केन्द्रीय राज्यमंत्री का प्रयास: 6.25 करोड़ में होगा सर्वे, 250 किमी में सीधे गुजरात से जुड़ेगा निमाड़

धार, अग्निपथ। केंद्र सरकार ने आम बजट में शामिल रेल बजट का विस्तृत विवरण हाल ही में जारी किया है। इस बजट में रेलवे ने निमाड़ को बड़ी सौगात देते हुए प्रस्तावित खंडवा-अलीराजपुर रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी दे दी है। इस नई लाइन का सर्वे सवा 6 करोड़ रूपए की राशि में पूरा किया जाएगा। अब निमाड़ सीधे गुजरात से जुड़ जाएगा। वर्तमान में खरगोन, बड़वानी जिले में रेलवे ट्रैक नहीं है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद सावित्री ठाकुर ने इस संबंध में 22 जुलाई को रेल मंत्री को नई रेल लाइन स्वीकृत करने के लिए पत्र लिखा था। पत्र में बताया गया था कि अलीराजपुर से कुक्षी, सिंघाना, बड़वानी, खरगोन होते हुए खंडवा तक नई रेल लाइन स्वीकृत होने से पूर्वी तथा पश्चिमी निमाड़ आपस में जुड़ जाएंगे। साथ ही खंडवा से बड़ौदा गुजरात की दूरी भी लगभग 200 किमी कम हो जाएगी।

रेल मंत्रालय द्वारा 2024-25 के रेल बजट का ब्यौरा बुधवार को जारी किया गया। इसमें रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में रेल लाइनों के बिछाने के लिए नये सर्वेक्षण की लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट के क्रमांक 102 पर अलीराजपुर से बड़वानी, जुलवानियां, खरगोन से खंडवा तक नया ब्रॉडगेज रेलमार्ग के लिए सर्वे की स्वीकृति दी गई है तथा लगभग सवा 6 करोड़ की लागत से इस नई लाइन का एफएलएस(फाइनल लोकेशन सर्वे) करने का निर्णय लिया गया है।

मांग को किया स्वीकार

मीडिया प्रभारी को जानकारी देते हुए संजय शर्मा ने बताया कि इस रेलमार्ग के स्वीकृत होने से खंडवा से व्हाया अलीराजपुर के रास्ते वडोदरा जाने में करीब 200 किलोमीटर दूरी घटेगी। इस रेलमार्ग के बनने से खंडवा, खरगोन, बड़वानी का आदिवासी क्षेत्र सीधे बनारस, वडोदरा के मेन रेलमार्ग पर आ सकेगा। इससे रेलवे को अति व्यस्त व्हाया भुसावल, नंदूरबार रेल रूट के विकल्प के रूप में गुजरात को जोडऩे वाला शॉर्टकट नया रेल रूट उपलब्ध हो सकेगा।

केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद सावित्री ठाकुर द्वारा आदिवासी क्षेत्र की जनता की मांग को स्वीकार करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आभार जताया है तथा कहा कि भारत सरकार आदिवासी क्षेत्र की जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध हैं और जब यह लाइन पूरी होगी तो अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी क्षेत्र के लोगों के विकास के नये रास्ते भी खुलेंगे तथा इस क्षेत्र का सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास के नये द्वार खुलेंगे।

दो रेल लाइन जोडऩे से मिलेगा फायदा

जहां एक पहले ही इंदौर – दाहोद के साथ धार- छोटा उदयपुर का कार्य तो चल ही रहा है जिसके साथ यह रेल लाइन आने से विकास के साथ साथ लोगों को ज्यादा सुविधा मिलेगी। जिससे आदिवासी क्षेत्रों में विकास तो होगा ही व मालवा निमाड़ के बचे हुए क्षेत्र में भी रेल लाइन डालने से लोगों को सुविधा मिलेगी वहीं अपना कार्य आसन एवं सुगम तरीके से कर सकेंगे। आजादी के बाद से धार जिले में एक रेल लाइन नहीं थी मगर अब रेलवे के कामो ने रफ्तार पकड़ेने से लोगों को जल्दी रेल सुविधा की उम्मीद बंधी है।

Next Post

अब्दुल चाचा बताएं नपाध्यक्ष को कितना कमीशन मिला..!

Sat Aug 17 , 2024
4 प्रतिशत कमीशन लेने के आरोप पर भाजपा के बागी पार्षदों ने उठाए सवाल नागदा, अग्निपथ। भाजपा बहुमत की नपा परिषद में रोज नया बवाल सामने आ रहा है। अविश्वास प्रस्ताव के भंवर में फंसी नपाध्यक्ष संतोष गेहलोत व उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा के खिलाफ पार्टी पार्षद फिर गरजे है। बायपास […]