पोलायकलां, अग्निपथ। नगर की उप सब्जी मंडी में शनिवार को किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। व्यापारिक फर्म के पांच हम्मालों ने किसान को इतना पीटा की उसे भागकर अपनी जान बचाना पड़ी। पुलिस ने आरोपी हम्मालों को खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, घटना के विरोध में किसान संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया है।
अरनिया खुर्द के किसान कपिल परमार (32 वर्ष) बताया कि वह प्याज बेचने पोलायकला मंडी में आया था। नीलामी के बाद प्याज तुलाई के लिए अबरार ट्रेडर्स पर पहुंचा वहां तुलाई के दौरान प्याज को गलत बताकर फर्म के पाँच हम्मालों ने विवाद किया और मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। इस मारपीट में किसान कपिल की कोहनी व आंख में चोट आई।
कपिल के मुताबिक वह बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागा और हंड्रेड डायल की मदद से जान बच पाई। जब इस पूरे घटनाक्रम पर मंडी प्रभारी जीतमल मेवाड़ा से जानकारी ली गई उन्होंने पूरे घटनाक्रम से पल्ला झाड़ लिया। अबरार ट्रेडर्स के संचालक मंडी के प्रभारी के द्वारा एक नही सुनी गई।
किसान संघ ने दिया ज्ञापन
किसानों के साथ मंडी में अभद्रता और मारपीट की बढ़ती घटना के विरोध में किसान संघ द्वारा धरना प्रदर्शन व जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार सोनम शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सात दिन में शनिवार की घटना के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर किसानों द्वारा जिला और प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है।
इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य कुंवरलाल परमार, रघुनंदन पटेल, देवकरण वसुली पटेल, देवकरण दांगी, अनिल दांगी, तहसील अध्यक्ष रमेश दांगी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। वहीं पोलायकलां पुलिस चौकी प्रभारी रामेश्वर पटेल ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। पटेल ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि किसानों के साथ में आने वाले समय में ऐसी घटना घटित ना हो।