मकान के विवाद में पति ने मारी तलवार

धार, अग्निपथ। शहर के छत्री स्थित छोटा आश्रम क्षेत्र में एक व्यक्ति ने साथियों के साथ मिलकर पत्नी पर तलवार से प्राणघातक हमला कर दिया। इससे महिला के पैर में गंभीर चोट आई है। पुलिस के अनुसार घायल महिला ममता के साथ पति गोविंद ने कुछ लोगों के साथ मिलकर विवाद किया। साथ ही मारपीट करते हुए पैर में तलवार मार दी। इस कारण महिला को गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती करवाया गया है। महिला का कहना है कि मकान के विवाद को लेकर उस पर हमला किया गया है।

मोटर चोरी करने वाले चोरों को पुलिस में 24 घंटे में पकड़ा

कायथा, अग्निपथ। घर के बाहर रखी पांच हार्स पावर की सबमर्सिबल मोटर चोरी के दो आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर कायथा पुलिस ने जेल भेज दिया। थाना प्रभारी रामकुमार कोरी ने बताया कि ग्राम सुमराखेड़ा में अजयसिंह आंजना के घर के बाहर रखी पांच हार्स पावर की पनडुब्बी (सबमर्सिबल) मोटर 14 अगस्त की रात चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस टीम ने तकनीकी आधार एवं सूचना तंत्र के सहारे चोरों का पता लगाते हुए 24 घंटे में आरोपी शराफत अली निवासी लोहारदा थाना कांटाफोड़ एवं इस्लामपुर निवासी शाहरुख पिता मुबारिक को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटर जब्त की। आरोपियों से अन्य घटनाओ के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Next Post

वी वांट जस्टिस: न्याय के लिए चिकित्सकों ने लगाई पुकार

Sat Aug 17 , 2024
कोलकाता की घटना पर रोष जताया बडऩगर, अग्निपथ। हमें न्याय चाहिए, न्याय में देरी ही न्याय से इंकार है। महिलाओं को बचाओ, डाक्टरों को बचाओ, देश को बचाओ आदि स्लोगन लिखे बैनर व तख्तियां हाथों में लेकर सैकड़ो चिकित्सकों ने गत दिनों कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ हुए […]