राखी के त्योहार को लेकर पुलिस विभाग रहा सुस्त, एक भी पुलिसकर्मी की नहीं लगाई ड्यूटी

सती गेट से गोपाल मंदिर तक भारी भीड़ के बीच दोपहिया वाहन बने परेशानी का सबब

उज्जैन, अग्निपथ। पुलिस का यातायात विभाग लगता है, सुप्त अवस्था में चला गया है। राखी के त्योहार को देखते हुए उसको सती गेट से लेकर गोपाल मंदिर तक जहां व्यवस्था बनाना थी, वहीं एक भी पुलिसकर्मी इस रास्ते पर दिखाई नहीं दिया। भारी भीड़ के बीच दोपहिया वाहन प्रवेश कर पैदल चलने वालों के लिये परेशानी का कारण बनते रहे। लेकिन इनको कोई रोकने वाला नहीं था, ना ही पुलिस ने त्योहार के मद्देनजर कोई प्लानिंग की थी।

महाकाल महाराज के भरोसे वाली कहावत उज्जैन में चरितार्थ हो रही है। लोगों को लगता नहीं है कि पुलिस नाम की भी कोई चीज उज्जैन में है। विगत तीन दिन से सती गेट से लेकर गोपाल मंदिर पटनी बाजार तक भारी भीड़ राखी के त्योहार के मद्देनजर खरीदारी करने आ रही है। लेकिन मजाल है कि इतनी भारी भीड़ को संभालने के लिये पुलिस विभाग ने अपने किसी पुलिसकर्मी को पदस्थ किया हो।

सती गेट से लेकर दोपहिया वाहनों का आना-जाना इस भीड़ में लगा रहा। कई बार जाम की स्थिति भी पैदा हुई, लेकिन भगवान महाकाल के भरोसे अपने आप मैनेज हो गई। बहन और भाई राखी की खरीदारी के लिये इस क्षेत्र में पहुंचते रहे। काफी रेलमपेल का माहौल बना हुआ है। लेकिन पुलिस विभाग अपनी कुंभकर्णी नींद निकाल रहा है।

सडक़ के बीच खड़े रहे वाहन

प्रतिदिन की तरह राखी के त्योहार पर खरीदारी करने आये लोग अपने दोपहिया वाहन से इस क्षेत्र में पहुंचते रहे। यहीं पर सडक़ के बीच उन्होंने अपने वाहन पार्क कर दिये। इसके कारण जाम की स्थिति पैदा होती रही। बिना वजह भी कई दोपहिया वाहन चालक इस व्यस्ततम क्षेत्र से अपने वाहनों से गुजरते रहे। इसके कारण रोड संकरी हो गई और लोगों को आने जाने में ही परेशानी उठाना पड़ रही थी।

एकांगी मार्ग ठंडे बस्ते में गया

कई माह पहले जिला प्रशासन ने व्यस्ततम क्षेत्र सती गेट से लेकर गोपाल मंदिर तक एकांगी मार्ग बनाये जाने का प्लान बनाया था। लेकिन वह भी ठंडे बस्ते में चला गया। दोपहिया वाहन चालक बेखौफ होकर इस क्षेत्र में प्रवेश करते रहे और ना तो यहां पर बेरिकेड्स लगाकर पुलिस ने इनको रोकने का प्रयास किया और ना ही कोई पुलिस कर्मी इस क्षेत्र में तैनात किया।

मंगलसूत्र झपटमार गैंग रही सक्रिय

राखी के एक दिन पहले रविवार को फ्रीगंज में खरीदारी करने आई महिलाओं के मंगलसूत्र झपटने की घटना घटित हुई। यहां पर भी भारी भीड़ राखी की खरीदारी के लिये उमड़ पड़ी थी। लेकिन यहां पर भी पुलिस का बंदोबस्त नहीं होने के कारण मंगलसूत्र झपटमार गैंग ने दो से तीन महिलाओं को अपना शिकार बना लिया।

वस्त्र व्यवसायियों ने चांदी काटी

राखी के त्योहार के चलते शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग कपड़े, राखी, कास्मेटिक सहित अन्य सामान खरीदने के लिये पहुंचते रहे। सबसे अधिक व्यापार रेडिमेड कपड़ों के दुकान संचालकों ने किया। हर कपड़ा दुकान पर भारी भीड़ देखी गई। बहन अपने भाइयों के लिये तो भाई अपनी बहनों के लिये सामान खरीद रहे थे।

Next Post

मां के पास सो रही 10 माह की बच्ची का अपहरण

Sun Aug 18 , 2024
दो संदिग्ध हिरासत में जावरा, अग्निपथ। मां के साथ घर में सो रही 10 माह की बच्ची रात में अचानक लापता हो गई। वारदात कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम लसुडिय़ा नाथी की है। बच्ची अपनी मां के साथ कुछ दिनों से ननिहाल में रह रही थी। मामले में पुलिस ने […]