निजी गोदाम में रखे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल जब्त

अधिकारियों की देर रात तक चली कार्रवाई में मिले 12 लाख के चावल

शाजापुर, अग्निपथ। शहर के डांसीपुरा स्थित एक निजी गोदाम में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के 12 लाख रुपए कीमत के चावल प्रशासनिक अधिकारियों ने जब्त किए। गोदाम पर छापा डालकर जब्त किए चावलों का सरकारी वेयर हाउस लाकर तौल किया तो वह 308 क्विंटल निकला।

गौरतलब है शनिवार को अधिकारियों को सूचना मिली थी कि डांसीपुरा स्थित रईस खां के गोदाम में पीडीएस का चावल रखा हुआ है। इस पर एसडीएम मनीषा वास्कले, नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अजय खराडिय़ा ने गोदाप पर छापा डाला। जहां पहुंचे अधिकारियों ने देखा कि वहां बारदान पेक किए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने बारदान खोलकर देखा तो पता चला कि उसमें चावल रखा हुआ था। जिसे ट्रकों के माध्यम से शासकीय वेयर हाउस लाया गया। इस मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि सरकारी वेयरहाउस पर तीन ट्रकों में लाए गए चावल को तौलने के बाद पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

सूचना मिलने पर की जाती है कार्रवाई

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खराडिय़ा के अनुसार जहां भी पीडीएस के चावल या राशन होने की जानकारी मिलती है तो वहां पहुंचकर कार्रवाई की जाती है। आगे भी इस तरह की कोई सूचना मिलती है तो वहां कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

कोलकाता में महिला अत्याचार के विरोध में निकाली मौन रैली

Sun Aug 18 , 2024
पीडि़ता को बस स्टैंड पर दी श्रद्धांजलि पोलायकलां, अग्निपथ। कोलकाता सहित देश में विभिन्न स्थानों पर महिला अत्याचार के बढ़ते मामले में पोलायकला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मौन रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। शासकीय अस्पताल से निकाली मौन रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई बस […]