कोर्ट केस के विवाद में पति ने महिला पर किया कैमिकल अटैक

हरदा से आए पति ने दिया घटना का अंजाम

शाजापुर, अग्निपथ। जिले के शुजालपुर में एक महिला पर उसी के पति ने केमिकल अटैक का मामला सामने आया हैै। फिलहाल महिला को आईसीयू में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना उस समय हुई जब पीडि़ता बहन के साथ जटाशंकर महादेव के दर्शन कर अपने घर जा रही थी। तभी हरदा से कार से शुजालपुर आए उसके पति ने महिला पर केमिकल फेंक दिया।

जानकारी के अनुसार शुजालपुर सिटी निवासी मेघा जाट का विवाह करीब 4 साल पहले ग्राम हंडिया जिला हरदा निवासी आनंद जाट से हुआ था। शादी के बाद दो-तीन बार ससुराल जाने के बाद पारिवारिक कलह के चलते वह शुजालपुर में माता पिता के साथ रह रही है। मेघा रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे बड़ी बहन पूजा जाट के साथ एक्टिवा स्कूटी से जटाशंकर महादेव मंदिर गई थी। वापस आते समय कार ने रास्ता रोका और उसमें से पति आनन्द जाट ने उतरकर मेघा से बातचीत शुरू की।

पूजा ने बताया दोनों में कहासुनी होने लगी और तभी आनंद ने बोतल में भरा कोई पदार्थ मेघा पर फेंका। जिसके कुछ छींटे पूजा के कपड़ों पर भी आए, जिससे उसे जलन होने लगी थी। बाद में वहां पहुंचे एक परिचित ने मेघा को अस्पताल पहुंचाया। शुजालपुर मंडी थाने की उप निरीक्षक ललिता ठाकुर ने अस्पताल पहुंच घायल महिला के बयान दर्ज किए है। तहसीलदार शुजालपुर नागेश पंवार भी कथन दर्ज करने अस्पताल पहुंचे।

इनका कहना है

पीडि़ता से घटना की जानकारी ली। घटना ऐसिड अटैक नहीं है। कोई केमिकल युक्त पदार्थ हो सकता है। पीडि़ता के शरीर पर कोई बर्न स्पॉट नहीं है। पति-पत्नी का कोर्ट में मुकदमेबाजी को लेकर विवाद होना सामने आया है। घटना की बारीकी से जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद कार से आया पीडि़ता का पति वहां से चला गया।
– टीएस बघेल, एएसपी, शाजापुर

Next Post

निजी गोदाम में रखे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल जब्त

Sun Aug 18 , 2024
अधिकारियों की देर रात तक चली कार्रवाई में मिले 12 लाख के चावल शाजापुर, अग्निपथ। शहर के डांसीपुरा स्थित एक निजी गोदाम में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के 12 लाख रुपए कीमत के चावल प्रशासनिक अधिकारियों ने जब्त किए। गोदाम पर छापा डालकर जब्त किए चावलों का सरकारी वेयर हाउस […]

Breaking News