नाबालिग के कथनों के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
शाजापुर, अग्निपथ। नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण करने आरोपी को अकोदिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पूर्व परिजनों ने नाबालिग को बरामद कर पुलिस के सामने पेश किया था। जहां पुलिस ने नाबालिग के बयान लिए। जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार फरियादी चन्द्रसेन पिता अनुराज पारदी ने बताया कि 20 जून को उसके मामा चिन्चोली व उनकी लडक़ी उसके घर अकोदिया आए थे। 22 जून की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति उसके मामा की नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
इधर परिजन भी बालिका को ढूंढने में लगे हुए थे और शंका के आधार पर उन्होंने आरोपी से बालिका को बरामद कर लिया था। लेकिन आरोपी वहां से भागने में सफल हो गया। इधर परिजनों ने नाबालिग को पहले पुलिस के सामने पेश किया। जहां पुलिस ने नाबालिग के बयान लिए और पीडि़ता के कथनों के आधार पर भारतीय न्याय विधान की विभिन्न धाराओं व पास्कों एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी आशिक उर्फ भास्कर पिता अजेन्द्र जाति पारदी (19 साल) निवासी ग्राम रायपुर घिनोची चकपे थाना नटेरन जिला विदिशा हाल मुकाम गौंड बस्ती गांधीनगर भोपाल को 18 अगस्त को गांधीनगर भोपाल से गिरफ्तार किया। शुजालपुर न्यायालय में पेश करने पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।