कोलकाता में महिला अत्याचार के विरोध में निकाली मौन रैली

पीडि़ता को बस स्टैंड पर दी श्रद्धांजलि

पोलायकलां, अग्निपथ। कोलकाता सहित देश में विभिन्न स्थानों पर महिला अत्याचार के बढ़ते मामले में पोलायकला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मौन रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। शासकीय अस्पताल से निकाली मौन रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई बस स्टैंड पहुंची। जहां पर पीडि़ता को श्रद्धांजलि अर्पित करके रैली का समापन किया गया। रैली में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या मे महिला स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ. फारूक शाह ने बताया कि अस्पताल में भी एक घंटे काली पट्टी बांधकर कर कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ में दुष्कर्म और हत्या का विरोध किया गया। इस अवसर दामोदर महेश्वरी, डॉ. फारूक शेख, कमल चौधरी, गोविंद पटवा सहित अस्पताल स्टाफ, नागरिक और विद्यार्थियों ने भाग लया।

मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

 

बेरछा, अग्निपथ। कोलकाता में महिला चिकित्सक  के साथ हुई जघन्य वारदात के विरोध में बेरछा में जिला आयुष चिकित्सा कमेटी सदस्यों द्वारा 24 घन्टे अस्पताल बंद रखा गया। साथ ही देर शाम को मोमबत्ती जलाकर महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक अरुण भीमावद, जिला आयुष कमेटी के जिला अध्यक्ष डॉ.सीपी नाहर, डॉ.ओपी नागर, डॉ.सुरेश सोनी, डॉ.मनोज शर्मा, डॉ ललित नाहर, डॉ लोकेश नागर सहित बड़ी संख्या में मेडिकल संगठन समाजसेवी, व्यापारी संघ और पत्रकार गण मौजूद थे।

 

ममता बनर्जी का पुतला फूंका

नलखेड़ा, अग्निपथ। पश्चिम बंगाल में हुई घटना को लेकर विद्यार्थी परिषद और महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की गई। रविवार को शिवाजी चौराहे पर विद्यार्थी परिषद और नगर की महिलाओं द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ हुई ज्यादती के विरोध में प्रदर्शन कर वारदात को अंजाम देने वाले दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की गई।

इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला भी फूंका। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं महिलाएं उपस्थित थी।

Next Post

सावन की अंतिम सवारी निकली, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बजाये झांझ मंजीरे, गाया भजन

Mon Aug 19 , 2024
रामघाट पर सीएम ने किया पूजन, सीआरपीएफ के बैंड ने दी भजनों की प्रस्तुति, वीडी शर्मा भी रहे मौजूद उज्जैन, अग्निपथ। सावन के 5वें और अंतिम सोमवार को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया गया। उज्जैन में शाम 4 बजे बाबा महाकाल की सावन माह की अंतिम सवारी निकाली […]