उज्जैन, अग्निपथ। श्रावण मास में निकलने वाली बाबा महाकाल की अंतिम सवारी में भी चोर सवारी मार्ग पर सक्रिय रहे। गुदरी से लेकर शिप्रा नदी के घाट तक रास्तेभर बदमाशों ने लोगों के मोबाइल और पर्स चोरी किए। हालांकि पुलिस ने चार-पांच संदिग्धों को हिरासत में भी लिया लेकिन सवारी देखने आए लोगों के चोरी हुए मोबाइल नहीं मिले।
बाबा महाकाल की सवारी मे हर बार चोरो की गैग सकिय रहती है। सूत्र बताते हैं कि इस दिन ट्रेनों और बसों के माध्यम से अन्य शहरों की नाबालिग और महिलाओं के चोर गिरोह उज्जैन पहुंचकर वारदातों को अंजाम देते हैं। ये लोग सवारी के एक दो दिन पहले से उज्जैन में डेरा जमा लेते हैं और रामघाट सहित अन्य स्थानों पर चोरी की वारदातें करते हैं। सबसे ज्यादा चोरी की वारदातें कहारवाड़ी से लेकर रामघाट मार्ग पर होती है।
इसके अलावा शिप्रा नदी के रामघाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के भी बैग और मोबाइल चोरी होते हैं। महाकाल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सवारी शुरू होने से लेकर रात 9 बजे तक दर्जनभर श्रद्धालु अपने सामान चोरी होने की शिकायत लेकर पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें मोबाइल चोरी होने की प्राप्त हुई।
महाकाल पुलिस का कहना है कि कईं बार भीड़ में मोबाइल फोन जेल से गिर भी जाते हैं या फिर श्रद्धालु कहीं रखकर भूल जाते हैं ऐसे में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करते हुए ज्यादा संख्या में शिकायतें मिलने पर मोबाइल गुम होने के आवेदन लिए जाते हैं। इससे लोगों को शहर बाद में चक्कर नहीं लगाना पड़ता और मोबाइल वापस मिल जाने पर उन्हे बुलाकर वापस कर दिए जाते हैं।
गढक़ालिका मंदिर की महिला पुजारी ने सफाईकर्मी को थप्पड़ मारा, प्रकरण दर्ज
उज्जैन, अग्निपथ। गढक़ालिका माता मंदिर की महिला पुजारी ने रविवार को सफाईकर्मी युवक को थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने सफाईकर्मी की शिकायत पर महिला पुजारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया गढक़ालिका माता मंदिर में सफाई का कार्य करने वाला सफाईकर्मी निखिल पिता राजेश केवट उम्र 18 वर्ष मंदिर के कार्यालय के बाहर खड़ा हुआ था। वह सीढिय़ों से नीचे उतरा इसी दौरान महिला पुजारी टीना नाथ आ गई। अचानक सफाईकर्मी का पैर फिसलने से उसका हाथ महिला पुजारी से टच हो गया।
इसी बात पर महिला पुजारी ने सफाईकर्मी केवट को थप्पड़ मारकर अपशब् द कहे। पुलिस ने निखिल की शिकायत पर टीनानाथ के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।