अमझेरा पुलिस ने जिलाबदर के उल्लंघन में पकडक़र जेल भेजा
धार, अग्निपथ। काम ऐसा करो के लोग याद करे इसी राह पर चलते हुए चंदरसिंह दांगी काम कर रहे थे वहीं दो दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी को गिरफ्तार किया गया वही अमझेरा थाना पुलिस द्वारा जिला बदर के उल्लंघन में फरार आरोपी यशवन्त उर्फ चंदरसिंह पिता उदयसिंह दांगी उम्र 62 साल निवासी मारोल को गिरफ्तार कर ईसी एक्ट व विस्फोटक अधिनियम के तहत जेल भेजा है। आरोपी यशवंत उर्फ चंदरसिंह के विरुद्ध अमझेरा थाना सहित जिले के अन्य थानों में 25 प्रकरण दर्ज है।
सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि 5 जुलाई को अमझेरा थाना क्षेत्र के बजरंग ढाबे के पीछे गैस टैंकर से एलपीजी गैस निकालकर कमर्शियल उपयोग की गैस टंकिया भरते हुए 3 लोगों को घेराबंदी कर पुलिस टीम ने पकड़ा था। लेकिन मुख्य आरोपी यशवंत उर्फ चंदरसिंह फरार हो गया था। उक्त आरोपी को पूर्व में जिला दंडाधिकारी धार के आदेश से जिला बदर किया गया था। आरोपी यशवंत उर्फ चंदरसिंह द्वारा जिला बदर की अवधि में उक्त घटना को अंजाम दिया व जिला बदर आदेश का उल्लंघन किया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया था।
लंबे समय से चल चन्दर फरार
आरोपी दो प्रकरणो मे फरार चल रहा था आऱोपी से अमझेरा पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई जो आऱोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकर कर लिया। वही करीब डेढ़ माह से फरार चल रहे आरोपी यशवंत उर्फ चन्दरसिह लगातार कही मामलों में आरोपी वही यह आये दिन कही मामले सामने आते रहते हैं। वही धार एसपी मनोज कुमार सिंह व एएसपी डॉ. इंदरजीत बाकलवार के निर्देश पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अमझेरा रविंद्र बारिया, सहायक उप निरीक्षक मुकेश अलन्से, आरक्षक राम गोपाल, राहुल मंडलोई, प्रवीण गोरे की भूमिका रही है।
यह था पूरा मामले में
फरियादी निरीक्षक सुनील शर्मा कि रिपोर्ट पर थाना अमझेरा में 6 जुलाई को अप.क्र.337/2024 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का दर्ज किया जाकर अमझेरा पुलिस द्वारा विवेचना मे लिया गया उक्त प्रकरण मे एंक टैंकर, एक पीकअप वाहन व 107 गैस टंकिया पुर्व मे जप्त कि गई थी व धारा 5(2), 9 ख विस्फोटक अधिनियम बढाई गयी ।
परन्तु घटना का मुख्य आरोपी यशवन्त उर्फ चन्दरसिह पिता उदयसिह दांगी जाति राजपूत उम्र 62 साल निवासी मारोल घटना दिनांक से फरार हो गया व उक्त आऱोपी को पुर्व से जिला दण्डाधिकारी जिला धार के आदेश से जिला बदर किया गया था जिसके द्वारा जिला बदर कि अवधि मे उक्त घटना को अंजाम दिया व जिला बदर आदेश का उल्लंघन किया गया जिस पर आऱोपी के विरुद्ध अपराध क्रं 344/2024 धारा 14,15 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का दर्ज किया गया था ।
अवैध धंधों से बना लखपति
कहते हैं इस जमाने में लाखों कमाने में सालों लग जाते हैं मगर यह दो नंबर का धंधा आज के समय में लोगों को लखपति बनने में कोई कसर नहीं छोड़ते ऐसी ही दस्ता अमझेरा थाने के चंदरसिंह दांगी की है। जो हजार पति थे करोड़ पति बना अगर दांगी की पुस्तने जमीम के अलावा कुछ नही था मगर आज करोड़ो की संपति का मालिक बना बैठा है। वही क्षेत्र के लोग इस कार्रवाई से अचेबे में है क्योंकि जो सयोंग करते थे आज उन्होंने ही लोगों ने चन्दरसिंह दांगी को जेल तक का सफर तय करवाया दांगी पर मारपीट के साथ अवैध डामर गैस के प्रकरण दर्ज हैं।