उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम ताजपुर में रहने वाले दंपत्ति के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद पत्नी ने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर महिला के मायके वाले उज्जैन पहुंचे और अस्पताल में दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद ससुराल पक्ष के लोग भाग निकले। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया।
पुलिस ने बताया ताजपुर की रहने वाली रानी मेव और उसके पति टीपू सुल्तान के बीच सोमवार रात किसी बात पर विवाद हो गया था। इसी को लेकर गुस्से में रानी ने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। जहर खाने के बाद तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे लेकर ताजपुर के अस्पताल पहुंचे जहां से डॉक्टर्स ने उज्जैन रैफर कर दिया। उज्जैन लाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। यहां निजी अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद भी टीपू ने उसके मायके घटना की सूचना दी। जिस पर रानी के भाई शौकीन और रफीक सहित अन्य लोग उज्जैन आ गए। यहां अस्पताल में अपनी बहन को मृत अवस्था में देखकर भाइयों ने टीपू और उसके सास-ससुर पर प्रताडना का आरोप लगाया। इस बात पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।
भाइयों ने टीपू पर उसे प्रताडित करने सहित मारपीट का भी आरोप लगाया। विवाद बढ़ता देख टीपू और उसके परिजन मृतका के शव और उसके बच्चों को छोडकऱ अस्पताल से भाग निकले।
टीपू के भाइयों ने जिला अस्पताल में मीडिया और पुलिस को दिए बयान में कहा कि टीपू अक्सर उनकी बहन रानी से मारपीट करता था। पहले भी कईं बार टीपू ने मारपीट कर उसे प्रताडित किया। पुलिस ने भाइयों के बयान दर्ज कर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।