असमंजस : पकड़ाई चोर महिलाओं के फरियादी नहीं, चैन चोरी की शिकायत करने वालों के आरोपी नहीं मिल रहे
उज्जैन, अग्निपथ। पुलिस का काम हमेशा से चनौती्रपूर्ण रहा है। यही चुनौती पुलिस को असमंजस में डाल देती है। पुलिस अधिकारियो को समझ नही आता कि इस परिस्थिति मे करें क्या? ऐसा ही एक मामला हाल ही मे सामने आया है जिसमें पुलिस असमंजस में पड गई है। एक तरफ तो पुलिस को पकडाई महिलाओं के फरियादी नहीं मिल रहे दूसरी तरफ पुलिस को जिन महिलाओं की चेन चोरी हुई उनके आरोपी नहीं मिल रहे।
हुआ यूं कि रक्षाबधंन के एक दिन पहले आरपीएफ ने चार महिला चोर पकडकर जीआरपी को सांैपीं थीं। इन महिला चोरों के पकडाने के बाद माधवनगर थाना क्षेत्र मे ठीक रक्षाबधन के एक दिन पूर्व ही बाजार में खरीदारी करने आई तीन महिलाओं के गले से चेन और मगलसूत्र चोरी हो गए।
माधव नगर पुलिस के अधिकारियों को संदेह हुआ कि इन्हीं पकड़ाई महिलाओं ने फ्रीगंज क्षेत्र में चेन और मंगलसूत्र चोरी किए होंगे पुलिस को यह भी लगा कि उनका काम आरपीएफ और जीआरपी ने आसान कर दिया। इसी तिकडम में माधवनगर पुलिस ने महिलाओं की चेन और मगलसूत्र चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की और आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया।
संभावना के आधार पर कहा कि आपकी चेन चोरी करने वाली महिलाएं पकडा गई हैं। जबकि चार महिलाएं फ्रीगंज में हुई चेन चोरी की वारदात के पहले ही पकड़ा चुकी थी। जीआरपी ने उनकी गिरफ्तारी रविवार रात की बताई।
जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी के मुताबिक रविवार रात गश्त के दौरान आरपीएफ की महिला पुलिस टीम ने रतलाम बीना ट्रेन में सवार चार महिलाओं को पकड़ा और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से चार सोने के मंगलसूत्र मिले। पूछताछ करने पर महिलाएं पुलिस अधिकारियों को चकमा देने लगी। आरपीएफ टीम शंका के आधार पर उन्हें पकडकऱ थाने ले आई।
पूछताछ के बाद आरपीएफ ने इन्हें जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी थाने में महिला आरोपियों ने मंगलसूत्र चोरी के होने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने बताया रविवार को देवास निवासी अलका चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका मंगलसूत्र उज्जैन में चोरी हुआ। इस आधर पर चारों से वारदात के बारे में पूछताछ की गई। चारों महिलाएं राजगढ़ और पचोर की रहने वाली है। चोरी करने के लिए वे सावन मास और विशेष त्यौहारों पर उज्जैन आती हैं। शहर की भीड़ में वारदात कर वापस ट्रेन से लौट जाती हैं। चारों महिला चोरों के पास से पुलिस ने कटर और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।
इधर रविवार को माधव नगर थाना क्षेत्र में आरती पति दिनेश और रेखा पति श्याम गौड निवासी देसाई नगर सहित एक अन्य महिला का चेन और मंगलसूत्र फ्रीगंज क्षेत्र में चोरी हो गया। वे चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए माधव नगर थाने पहुंची तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की और शिकायती आवेदन लेकर जांच की बात कही। पुलिस को आशंका थी कि ट्रेन में पकड़ाई चारों महिला चोरों के द्वारा यह वारदात की गई होंगी और वारदात के बाद वे ट्रेन में पकड़ा गई।
माधव नगर पुलिस ने जीआरपी पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और चोरी की शिकायत करने वाली महिलाओं को चोर महिलाओं से बरामद चेन और मंगलसूत्र दिखाकर चेन की पहचान करने के लिए कहा। महिलाओं ने बताया कि जो चेन और मंगलसूत्र पुलिस उन्हें बता रही है वह उनके नहीं हैं। अब पुलिस असंमंजस में हैं कि यदि इन चार महिलाओं ने फ्रीगंज में वारदात नहीं की है तो फिर फ्रीगंज में वारदात करने वाले चोर कौन हैं।
माधव नगर पुलिस ने यह भी प्रयास किया कि चारों महिला चोरों पर फ्रीगंज में हुई चोरी के आरोप मढ़ दिए जाए लेकिन जिन महिलाओं की चेन और मंगलसूत्र चोरी हुए हैं उन्होंने बरामद सामग्री उनकी होने से साफ इंनकार कर दिया है। टीआई राकेश भारती का कहना है कि फ्रीगंज में हुई चेन चोरी की वारदात में शिकायती आवेदन लेकर जाँच शुरू कर दी है।