एक घंटे में पौन इंच बारिश: आज और कल जोरदार बारिश की चेतावनी

उज्जैन में 12 दिन बाद बरसे बादल, स्ट्रांग सिस्टम हुआ सक्रिय

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में मंगलवार को करीब 12 दिन बाद बारिश हुई है जिससे आम लोगों को राहत मिली है। बीते कई दिनों से लगातार हो रही उमस के बाद करीब सुबह 1 घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद भी मौसम में उमस रही। मौसम विभाग ने आज 21 और कल 22 अगस्त को भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बीते दिनों से बारिश की बेरुखी के चलते शहर में गर्मी से लोग बेहाल थे। दिन में तेज धूप निकल रही थी। उपर से उमस, ऐसे में लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि तेज बारिश हो जाय। मंगलवार को सुबह करीब 10.30 बजे से तेज बारिश होने लगी। एक घंटे तक हुई बारिश के चलते सडक़ों पर पानी जमा हो गया।

शहर में 8 अगस्त को 40 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जिसके बाद से बारिश नहीं हुई थी। इधर बारिश नहीं होने से 14 अगस्त को न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री और अधिकतम 32 डिग्री पर था। जबकि तीन दिन पहले 17 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और 19 अगस्त सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री पर पहुंच गया था। उज्जैन में अब तक 534 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

19 मिमी बारिश हुई

जीवाजीराव वेधशाला के आंकड़ों की मानें तो 19 अगस्त तक 515 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। मंगलवार को हुई बारिश के बाद आंकड़ा 534 मिमी पर पहुंच गया। इस तरह से एक दिन में 19 मिमी पर पौन इंच बारिश हो गई थी। वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया कि स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हुआ है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने 21 और 22 को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Next Post

तिरूपति सॉलिटेयर कॉलोनी में बाइक चोरी, सीसीटीवी में दिखे आरोपी

Tue Aug 20 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित तिरूपति सॉलिटेयर कॉलोनी में बदमाशों ने तीन जगह पर वाहन चोरी के प्रयास किए। एक जगह से बदमाश एक वाहन चोरी कर ले भी गए। पुलिस ने बताया घटना सीसीटीवी में दिखी है बदमाश चोरी के इरादे से कॉलोनी में घूमते हुए नजर […]