एक घंटे से अधिक झमाझम बारिश से फसलों को मिला जीवनदान

किसानों के चेहरे पर छायी खुशी

नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को एक घंटे से अधिक समय हुई झमाझम बारिश से सडक़ों पर पानी बह निकाला। वहीं खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसलों को भी नया जीवनदान मिला। झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई।
मंगलवार को दोपहर 3 बजे के करीब उमड घूमड के आये काले काले बादलों ने आसमान में डेरा डाला जिसके चलते कुछ ही देर में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो लगभग एक से डेढ़ घंटे तक जारी रहा। बारिश से सोयाबीन की फसलों को नया जीवनदान मिला वही लोगों को गर्मी व उमस से भी राहत मिली। क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से बारिश नहीं होने के कारण पथरीली जमीन में सोयाबीन की फसल भी दम तोड़ रही थी।

किसानों को यह भय सता रहा था कि कई इस बार भी बारिश नहीं हुई तो वर्ष भर घर का खर्च कैसे चलेगा। भगवान इंद्रदेव को मनाने के लिए भगवान भोलेनाथ की आराधना एवं टोने टोटकों का दौर शुरू हो गया था। लेकिन मंगलवार को नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई जिससे किसानों के माथे पर से चिंता की लकीरें मिट गई।

तेज बारिश की है दरकार

क्षेत्र में अगर देखा जाए तो बारिश के 3 महीने निकल चुके हैं। अभी तक लगभग 22 इंच बारिश ही हुई है। अमूमन क्षेत्र में औसत बारिश 45 से 50 इंच के करीब होती हैं। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तेज बारिश नहीं होने के चलते नदी नालों में बाढ़ नहीं आई है। वहीं क्षेत्र के जल स्रोतों नदी, जलाशय कुएं बावडिय़ों में पर्याप्त पानी नहीं आया है। किसानों का कहना है कि अब तेज बारिश की आवश्यकता है अगर तेज बारिश होती है तो नदी नाले में बाढ़ आएगी जिसके चलते पानी के स्रोत भर जाएगे।

मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी वर्षा की दी चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान द्वारा आगर मालवा जिले में आगामी 24 घंटे के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

Next Post

केरल यात्रा वृत्तांत भाग-1 : मैं तो अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल मगर लोग साथ आते गए और कॉरवा बनता गया

Tue Aug 20 , 2024
अर्जुन सिंह चंदेल बीते कई वर्षों से प्रकृति और पर्यटन के शौकीन दोस्तों से देश के दक्षिण भाग में स्थित केरल प्रदेश की सुंदरता के बारे में सुन ही सुन रहा था पर कुछ योग नहीं बन पा रहे थे। अचानक एक दिन चलायमान फोन की दुनिया में मुम्बई की […]
केरल यात्रा वृत्तांत

Breaking News