12 घंटे में पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश, शिवपुरी पुलिस की मदद से मिली सफलता
पोलायकलां, अग्निपथ। नकली पुलिस बनकर एक बालक को अपहरण करने वालों का अवंतीपुर बड़ोदिया पुलिस ने 12 घंटे में पता लगा लिया है। अपहृत बालक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे, मुखबिरों व शिवपुरी पुलिस की मदद से आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 21 अगस्त को अरनियांकला निवासी श्यामूबाई पति रमेश खाती ने पुलिस चौकी तिलावद पर सूचना दी थी कि वह अपने लडक़े के साथ बहन के यहां ग्राम पुवडिया से मोटरसाइकिल से आ रही थी। तभी ग्राम अरण्डिया व तिलावद जोड़ के बीच सफेद रंग की एक कार आई व मोटर साइकिल के सामने रोक दी। कार में से दो आदमी उतरकर आए और स्वयं को पुलिस वाला बताते हुए बेटे पवन को जबरजस्ती कार (आरजे 02-सीई-7637) में बैठाकर ले गए। इस सूचना पर अवंतीपुर बड़ोदिया थाना प्रभारी ने दो अलग अलग टीम बनाकर अपहृत व आरोपियों की तलाश शुरू की।
पुलिस टीम ने कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे, मुखबिरी व मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर पड़ताल की। जिसमें उक्त कार शिवपुरी से ग्वालियर जाने का पता चला। इस पर थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी ने तत्काल फोन पर थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी के थाना प्रभारी राजीव दुबे को घटना के बारे में बताया और थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा अपने स्टाफ के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त गाड़ी को रोक लिया। जिसे अवंतीपुर बड़ोदिया पुलिस टीम के सुपुर्द किया गया।
उक्त अपहृत व आरोपियों को अवंतीपुर बडोदिया पुलिस टीम द्वारा रांउड अप करके पूछताछ की जा रही है। जिन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी, चौकी प्रभारी तकेसिंह थोलिया, सहायक उप निरीक्षक विजयसिंह राजपूत, रघुनाथसिह राठौड़, प्रधान आरक्षक सुनील, विजय धनगर, आरक्षक लवकुश परमार, रवि वर्मा, कमलेश आवले, दिनेश वर्मा, अखिल वर्मा, गजेन्द्र खन्ना, मेहरबान अरड़, थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी थाना प्रभारी राजीव दुबे व उनके स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।