24 और 25 को मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
उज्जैन, अग्निपथ। पूरे पश्चिमी मप्र में अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन उज्जैन में इसका अभाव बना हुआ है। गुरुवार को भी दोपहर में करीब पौन घंटा बादल बरसे। इस दौरान पौन इंच बारिश कर बादल रवाना हो गये। टुकड़ों में हो रही बारिश ने मौसम में उमस और गर्मी घोल दी है।
पहली बार उज्जैन शहर में बारिश की ऐसी बेरुखी देखने को मिली है। आसपास के जिले इंदौर और देवास में अच्छी बारिश हो रही है। लेकिन उज्जैन शहर इससे अछूता बना हुआ है। बादल आते हैं और चले जाते हैं। बारिश के नहीं होने से मौसम में उमस और गर्मी महसूस की जा रही है। तापमान भी 32.4 डिग्री पर बना हुआ है। दिन और रात के तापमान दोनों ऊंचाइयां छू रहे हैं। लेकिन बारिश है कि बरसने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को भी दोपहर 12.15 बजे शुरू हुई बारिश करीब पौन घंटे तक चली। इस दौरान 20 मिमी बारिश हो गई थी।
24 और 25 को अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया, बंगाल की खाड़ी में 24 अगस्त को लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है। इसकी प्रदेश में स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिलेगी। वर्तमान में एक्टिव एक अन्य लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से भी अगले 2 दिन तेज बारिश का दौर बना रहेगा। इस तरह से 24 और 25 को भारी बारिश के आसार मौसम विज्ञानियों ने जताये हैं।
डेम की स्थिति गंभीर हालत में
अगस्त माह चल रहा है और गंभीर डेम में पानी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 2250 एमसीएफटी वाले डेम में फिलहाल 469 एमसीएफटी पानी संग्रहित है। इस मान से गंभीर डेम में पानी की आवक बढ़ नहीं रही है। यही स्थिति रही तो आगे आने वाले दिनों में शहर में पेयजल समस्या पैदा हो सकती है।