दबंग घर छोडऩे को मजबूर कर रहे, पुलिस भी नहीं कर रही मदद

परिवार ने प्रेस को बताई पीड़ा

उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर का रहने वाला एक परिवार क्षेत्र के दबंगों से परेशान है। एक ही जाति के लोग एक अलग जाति के परिवार को घर बेचने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने बुजुर्गों से भी मारपीट की और महिला पर नशे की पुडिय़ा बेचने का झूठा आरोप लगाकर थाने पर शिकायत की। पुलिस भी इस परिवार की मदद नहीं कर रही है।

परिवार ने उज्जैन से प्रेस क्लब के सामने आकर अपनी पीड़ा पत्रकारों को बताई। प्रेस से चर्चा में ममता बंशीलाल मेवाडे ने बताया कि वह दो तीन पीढिय़ों से बडऩगर के नयापुरा में रहते हैं। यहां उनके एक परिवार के अलावा सभी बरगुंडा जाति के लोग निवासरत हैं। ये लोग चाहते कि परिवार घर बेचकर चला जाए। इसी तरह परेशान कर इन्होंने और भी कई लोगों को नयापुरा से भगा दिया है।

ममता ने कहा कि इसी बात को लेकर यहां रहने वाले भैरव, ईश्वर, ऋषिकेश और सुनील आदि ने उस पर नशे की पुडिय़ा बेचने का झूठा आरोप लगाया और माता पिता से मारपीट भी की गई। ममता ठेले पर चप्पल बेचने का काम करती है। ममता की शिकायत पर बडऩगर पुलिस ने केस भी दर्ज किया है।

Next Post

जन-संवाद कार्यक्रम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लग रहा है, सभी इसका लाभ लें- निगम सभापति

Thu Aug 22 , 2024
वार्ड-52 दमदमा में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया उज्जैन,  अग्निपथ। गुरुवार को वार्ड-52 दमदमा में सामुदायिक भवन में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष रखी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप विभिन्न वार्डों […]