रात्रि तीन बजे हुई समापन आरती, तीन लाख से अधिक श्रद्धालू रहे शामिल
खरगोन, अग्निपथ। देवाधिदेव अधिष्ठाता भगवान सिद्धनाथजी महादेव व भगवान महाबलेश्वर महादेव का 56वां वार्षिक नगर भ्रमण (शिवडोला) 17 घंटे के भ्रमण के बाद गुरुवार प्रात: सवा तीन बजे समापन आरती के साथ पूर्ण हुआ। शिवडोला भादौ बुधवार प्रात: 10 बजे भावसार मोहल्ला स्थित सिद्धनाथ महादेव मंदिर से पालकी यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ था। शिवडोला में जिले सहित प्रदेशभर के तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भागीदारी की।
सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति, श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला खरगोन के प्रवक्ता प्रकाष भावसार ने बताया गुरुवार प्रात: सवा तीन बजे मंदिर प्रांगण में 56वें षिवडोला की समापन महाआरती हुई। खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसडीएम भास्कर गाचले, एसडीओपी रोहित लखारे, शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी, मंदिर स्थापनकर्ता मल्लीवाल परिवार के गुलाबचंद माणकचंद भावसार, समिति सरंक्षक मनोहर भावसार ने आरती की। पुजारी पं. राजू महाराज ने आरती संपन्न करवाई। समापन
आरती में अपर कलेक्टर रेखा राठौर, एएसपी मनोहर बारिया सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी, नगर पालिका परिषद, वि़द्युत वितरण कंपनी सहित अन्य विभागों के कर्मचारी-अधिकारी, शिवडोला समिति के पदाधिकारी, सदस्य, विहिप संगठन मंत्री अतिशय जोशी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष अजीजुद्दीन शेख सहित बड़ी संख्या में शिवडोला सहयोगी व श्रद्धालु उपस्थित थे।
शिवडोला का केबल नेटवर्क, सोशल मीडिया प्लेटफार्म आदि माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।
सामाजिक समरसता का दिया संदेश
शिवडोला में इंदौर, धार, हरदा, धार सहित विभिन्न राज्यों के सैकड़ों कलाकारों ने लोक कला एवं संस्कृति का अनूठा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय एकता व सामाजिक समरसता का संदेश दिया। शिवडोला इतिहास में पहली बार पुलिस बैंड की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालु झांकी, अखाड़े, नृत्य दल व अन्य प्रस्तुतियों को निहारते रहे। शिवभक्तों की सेवा में देररात तक सेवा स्टॉल सजे रहे।