पैगंबर मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

शाजापुर में मुस्लिम समाज ने की कार्रवाई की मांग

शाजापुर, अग्निपथ।‌ विगत दिनों महाराष्ट्र स्थित नासिक के गांव पांचनाले में इस्लाम धर्म के प्रवर्तक जनाब हज़रत मोहम्मद सलल्लाहु अलैही व सल्लम पर अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाई गई है। इस कृत्य के आरोपी पर कार्रवाई और उसकी शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया।

ज्ञापन में मुस्लिम समाज ने कहा कि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक जनाब हज़रत मोहम्मद पर अभद्र, अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी कर इस्लाम धर्म को मानने वालों की आस्था को गहरा आघात पहुंचाया गया है। इस आपराधिक कृत्य से मुस्लिम समाज के सभी तबकों में आक्रोश व्याप्त है।

हमारे भारत में लोकतंत्र और संविधान पर प्रत्येक नागरिक की गहरी और मज़बूत आस्था है। महामहिम राष्ट्रपति इसकी रक्षक होने के साथ न्याय की प्रक्रिया का पालन कराने के लिए सर्वोच्चय अधिकार प्राप्त हैं। देश के नागरिकों की सामाजिक, धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ कर समाज में वैमनस्य्ता पैदा करने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

हज़रत मोहम्मद ने सम्पूर्ण मानवता के लिए कार्य किये हैं और उनका विराट व्यक्तित्व सदैव सम्पूर्ण मानव जाति का मार्गदर्शन कर जीवन को सदमार्ग दिखाता रहेगा। उन पर  गलत टिप्पणी करने वाले आरोपी को यथा शीघ्र गिरफ़्तार कर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

ज्ञापन देने के अवसर पर एडवोकेट काज़ी एहसान उल्ला, शहर काज़ी मोहसिन उल्ला, नायब काज़ी काज़ी रेहमत उल्ला, जमियत उलेमा ए हिन्द के ज़िला सदर आलिम हाजी अफ़ज़ल, मस्जिद तकिया ईमाम हाफ़िज़ दिलशाद एहमद, हाफ़िज़ असद उल्ला पठान, सदर अंजुमन कमेटी हाजी नईम कुरैशी, कोषाध्यक्ष अंजुमन कमेटी हाजी इब्राहिम पठान, सदर सीरत कमेटी असलम अली शाह, सज्जादा नशीन आस्ताना ए आलिया एडवोकेट सैय्यद साजिद अली वारसी, सरपरस्त मोहर्रम कमेटी शेख शमीम सम्मू, सरपरस्त मिर्ज़ा सलीम बेग, नेता प्रतिपक्ष अज़ीज़ मंसूरी आदि मौजूद थे।

Next Post

सस्ती दवाइयां मिलेंगी-चरक अस्पताल में जल्द ही प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र खुलेगा

Fri Aug 23 , 2024
सिविल सर्जन ने किया स्थल निरीक्षण, भारतीय रेडक्रास सोसायटी पूरे मध्यप्रदेश के जिला अस्पतालों में खोलेगी उज्जैन, अग्निपथ। अब चरक अस्पताल में भी प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र खुलेगा। मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ कार्पोरेशन सर्विस लिमिटेड (एमपीपीएचएससीएल) द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय जिला अस्पतालों के परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के […]
charak hospital चरक अस्पताल