अतिरिक्त समय में चल रहे 40 ई-रिक्शा चालकों पर जुर्माना, प्रमाण पत्र बनवाये
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में ई-रिक्शा चालकों के लिए शिफ्ट और समय का निर्धारण किया गया है। गुरुवार को निर्धारित समय के अतिरिक्त समय में चल 40 ई-रिक्शा चालकों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की। शुक्रवार को इन पर जर्माने की कार्रवाई कर, बिना प्रमाण पत्र ईरिक्शा का संचालन करने वाले संचालकों से प्रमाण पत्र भी बुलवाये।
शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के उद्देश्य से ई-रिक्शा चालकों के लिए दिन और रात की दो शिफ्ट तय की गई है। इस शिफ्ट के आधार पर ई-रिक्शाओं पर लाल और पीली पट्टी लगवाई है। पीली पट्टी लगी ई-रिक्शा के लिए रात 3 बजे से अगले दिन दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित है। वहीं लाल पट्टी लगी ई-रिक्शा के लिए दोपहर 3 से रात 3 बजे तक का समय निश्चित है।
गुरुवार को ट्रैफिक डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया और यातायात टीआई दिलीपसिंह परिहार द्वारा यातायात टीम के साथ नानाखेड़ा चौराहा और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आकस्मिक चैकिंग की गई। इस दौरान 40 ई-रिक्शा चालक निर्धारित समय से अतिरिक्त समय में गाड़ी चलाते हुए मिले। अधिकांश ई -रिक्शा चालकों के पास आरटीओ के प्रमाण पत्र भी नहीं पाए गए, जिस पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।
सख्त कार्रवाई करने की तैयारी: यातायात टीआई दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि कई ईरिक्शा संचालक दो शिफ्ट के नियमों का सही तरह से पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं कई ने तो अभी तक आरटीओ से प्रमाण पत्र भी नहीं बनवाये हैं। ऐसे ईरिक्शा संचालकों के विरुद्ध यातायात विभाग सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। ईरिक्शा संचालकों को सलाह है कि वे अपनी ही शिफ्ट में ईरिक्शा का संचालन करें। साथ ही प्रमाण पत्र नहीं बनवाये हों तो बनवाकर ही ईरिक्शा का संचालन करें।