प्रॉपर्टी में मुनाफा दिलाने के नाम पर किटी पार्टी ग्रुप में धनाढ्य परिवार की महिलाओं से 2 करोड़ से अधिक ठगे
उज्जैन, अग्निपथ। शहर की एक महिला द्वारा धनाढ्य वर्ग की महिलाओं का किटी पार्टी ग्रुप बनाकर उनसे दो करोड़ रुपए से अधिक की ठगी को अंजाम दिया गया है। आरोपी महिला करीब डेढ़ वर्ष से शहर की संभ्रात परिवार की महिलाओं को प्रापर्टी में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर अब तक 2 करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर चुकी है। महिला के खिलाफ थाना कोतवाली में एफआइआर दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
वीडी मार्केट में रहने वाली तनुजा गोयल पर शहर की आधा दर्जन से अधिक महिलाओं से 2 करोड़ 35 लाख 80 हजार रुपए ठगने के आरोप लगाया है। तनुजा गोयल ने शुरू में प्रापर्टी में मोटा मुनाफा कराने का प्रलोभन देकर महिलाओं से रुपये लिए। कुछ समय तो उसने प्रॉफिट के रुपये दिये फिर उसने रुपए देने से मना कर दिया। तब महिलाओं को उनके साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला।
फरियादी पूनम जैन ने पुलिस को बताया कि हमारी जान पहचान आरोपी तनुजा गोयल से करीब एक साल पहले हुई थी। तनुजा ने एक किटी पार्टी का ग्रुप बनाया था एवं चुनाव से पूर्व हमसे दोस्ती की और किटी पार्टियों में अपने घर वीडी मार्केट बुलाया और हमें प्रापर्टी खरीदकर व्यापार कर रुपये डबल करने संबंधी बड़ी डील करके प्रॉफिट कराने का प्रलोभन दिया।
हम लोग तनुजा गोयल की बातों में आ गये। पूनम जैन ने बताया कि 8 सितंबर 2023 से तनूजा को रूपए आन लाईन फोन पे के माध्यम से दिये तथा कुछ समय बाद अपनी चार लाख रुपए की एफडी तुडवाकर तनुजा को नकद घर जाकर दिये थे।
पूनम ने पुलिस को बताया कि तनुजा ने शुरू में मुझे करीब एक लाख रुपए वापस कर दिये थे उसके बाद मुझसे तनुजा ने कहा कि आप मुझे और रुपए दे दो मेरे पास बहुत बड़ी डील आई है। आपको काफी फायदा होगा तो मैंने अपने भाई से 5 लाख रुपए नकद लेकर तनुजा को दिये थे। फिर मैने अपने पति से केश 10 लाख रुपए लेकर तनुजा को दिये उसके बाद चुनाव के समय अपने मकान पर 30 लाख रुपए होम लोन लेकर तथा 11 लाख 80 हजार रुपए गोल्ड लोन लेकर तनुजा को दे दिये थे उसके बाद राठौर से 10 लाख रुपए केश लेकर तनुजा को उसके घर पर जाकर दिये थे जिसमें लगभग 06 लाख रुपए ?फोन पे के माध्यम से दिये थे इस प्रकार अभी तक करीब 76 लाख 80 हजार रुपये एक साल के आसपास तनुजा गोयल को दिये हैं।
आधा दर्जन महिला सामने आई
आरोपी तनुजा ने इसी तरह रजनी को प्रलोभन देकर 75 लाख लिये। निशा जाट से लगभग 70 लाख रुपए ले लिये, पिंकी खत्री से 14 लाख रुपए प्रलोभन देकर ले लिये। अब तनुजा से हमारे रुपए की मांग की तो उसने रुपए वापस करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने निशा, पिंकी, रजनी से हुई धोखाधड़ी के मामले में धारा 420, 406 के मामले मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।