आईपीएस,एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर बनकर मिले ठगोरे, बोले-चुनावी साल है एमपी या राजस्थान में हो जाएगी नौकरी
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना पुलिस के सामने एमपी पटवारी या राजस्थान सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगोरे युवक से आईपीएस, एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर सहित एमपीपीएससी के वरिष्ठ अधिकारी बनकर फर्जी नाम बताकर मिले। पूरा विश्वास दिलाया कि यह चुनावी साल है तुम्हारी नौकरी लग जाएगी। महाकाल पुलिस ने आदर्श नगर के रहने वाले युवक की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया आदर्श नगर के रहने वाले फिरोज पिता अहसान मोहम्मद के साथ सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई है। ठगोरों ने युवक को कहा कि यह चुनावी साल है इस दौर में आसानी से नौकरी मिल जाएगी लेकिन उनके ऊपर बैठे वरिष्ठ अधिकारियों को रिश्वत देना पड़ेगी। पूरे 1 साल 4 महीने बाद तक युवक को नौकरी नहीं मिली तो उसने महाकाल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
फिरोज ने बताया वह पोस्टग्रेज्यूएट है लेकिन सरकारी नौकरी नहीं मिली। उसने राजस्थान में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को कहा था कि कहीं सरकारी नौकरी लग जाए तो अच्छा होगा। इस पर रिश्तेदारों ने कहा कि राजस्थान सचिवालय में पदस्थ कुछ वरिष्ठ अधिकारी से उनकी पहचान है। वे नौकरी लगवा सकते हैं।
इस पर फिरोज को विश्वास हो गया। इसके बाद पांच लोग अफसर उज्जैन आए और उन्होंने बताया कि महाकाल दर्शन के लिए आए हैं। इस पर फिरोज ने अंगारा होटल में मीटिंग की और अपनी नौकरी लगाने की बात कही। इस पर आरीफ पठान ने अपना नाम इंद्रराज भारद्वाज बताया और खुद को आईपीएस अधिकारी बताया। शमा परवीन ने अपना नाम मंजूलता बताया और खुद को डिप्टी कलेक्टर बताया। मलिक पटेल ने खुद का नाम राजीव देसाई बताया और खुद को एमपीपीएससी का वरिष्ठ अधिकारी बताया।
लक्ष्मण प्रताप शर्मा और नाजिया नाज ने भी खुद को वरिष्ठ अधिकारी बताया। आरोपियों की बातचीत और रहन सहन देखकर विश्वास कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि चुनावी साल है ऐसे में नौकरी लगाना आसान हो जाता है। एमपी पटवारी में सीधी भर्ती हो जाएगी। इसी बात का विश्वास दिलाकर उन्होंने कहा कि इस काम के लिए उसे 8 लाख रुपए खर्च करना पड़ेंगे। ठगोरी गैंग ने फिरोज से 9 अप्रैल 2023 को बेगमबाग कॉलोनी स्थित अंगारा होटल में बैठकर 8 लाख रुपए लिए।
राजस्थान में पकड़ाए आरोपी
ठगोरी गैंग ने फिरोज के अलावा और भी कईं लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। राजस्थान के जिस रिश्तेदार की बात पर फिरोज आरोपियों से मिला था उनके साथ भी आरोपियों ने धोखाधड़ी की। इस पर राजस्थान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया है। जब फिरोज को आरोपियों के राजस्थान में गिरफ्तार होने की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत महाकाल थाना पुलिस को की। महाकाल थाना पुलिस ने बताया पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर राजस्थान की जेल से आरोपियों को लेकर आएंगे।