भारतीय डाक विभाग द्वारा श्रावण महोत्सव 2024 पर विशेष आवरण तथा डाक टिकट का अनावरण
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के गौरवशाली आयोजन 19 वॉ अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव 2024 शिवसम्भवम की पाचवी संध्या में दीपप्रज्जवलन के पश्चात कार्यक्रम में प्रस्तुतियों के पूर्व भारतीय डाक विभाग द्वारा श्रावण महोत्सव 2024 पर विशेष आवरण तथा विरूपण मोहर का अनावरण किया गया।
मुख्य अतिथि सुश्री प्रीति अग्रवाल, पोस्टमॉस्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र, एसके ठाकरे, प्रवर अधीक्षक डाक मालवा संभाग, उज्जैन, श्री प्रवीण श्रीवास्तव सहायक निदेशक इंदौर परिक्षेत्र के साथ उज्जैन के महापौर श्री मुकेश टटवाल श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़, समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु, राजेंद्र शर्मा गुरू, अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
दीपप्रज्वलन के उपरान्त अतिथियों द्वारा श्रावण महोत्सव 2024 पर विशेष आवरण तथा विरूपण मोहर का अनावरण किया गया।श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का दुपट्टा, प्रसाद व स्मृति चिन्ह़् देकर सम्मान किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा प्रस्तुति हेतु पधारे सभी कलाकारों एवं सहयोगी कलाकारों का दुपट्टा, प्रसाद व स्मृति चिन्ह़् देकर स्वागत व सम्मान किया गया। मंच संचालन श्री दीपक कोडापे द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि, भारतीय डाक विभाग द्वारा श्रावण महोत्सव के 19 वें वर्ष पर विशेष आवरण जारी कर उसका विरूपण किया गया। यह ऐतिहासिक क्षण है। यब विरूपण केवल आज ही किया गया है। इसकी महत्ता केवल आज की ही है, जो इसे ऐतिहासिक बनाती है । इस विशेष आवरण पर कैंसिलेशन स्टैम्प आज की दिनांक का ही लगता है।