उज्जैन, अग्निपथ। प्राणघातक हमले के मामले में गिरफ्तारी के बाद बाल सम्प्रेषण गृह में निरूद्ध बाल अपराधी ने कल किशोर न्याय बोर्ड परिसर में स्वयं पर नुकीली वस्तु से वार कर खुद को घायल कर आत्महत्या का प्रयास किया। उसने मजिस्ट्रेट के साथ अभद्रता भी की।
घायल बालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद नागझिरी थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि विपिन सोलंकी को माधव नगर पुलिस ने धारा 307 के मामले में गिरफ्तार कर अवयस्क होने के कारण बाल सम्प्रेषण गृह भेजा था। अब वह वयस्क हो गया है।
इस पर शुक्रवार दोपहर बाल सम्प्रेषण गृह परिसर में स्थित किशोर न्याय बोर्ड में प्रधान मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी विपिन के वयस्क होने पर इंदौर स्थित जेल में बंद करने पर सुनवाई कर रहे थे तभी विपिन ने मजिस्ट्रेट के प्रश्नों का उत्तर देने से इंकार कर दिया और कार्य में बाधा डाली साथ ही लोकसेवक को क्षति करने की धमकी दी।
शराब पीने के लिए रुपए मांगे नहीं देने पर मारपीट
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर के कृष्णा दूध डेयरी के समीप बदमाशों ने एक युवक से मारपीट कर दी। आरोपियों ने युवक से शराब पीने के लिए 200 रुपए की मांग की थी जब उसने रुपए देने से इनकार किया तो बदमाशों ने गाली गलोज कर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कुणाल पिता किशोर सौदे निवासी संजय नगर डेयरी पर दूध लेने गया था। इसी दौरान आरोपी जतीन रमन बच्चा और सूरज बच्चा ने आकर कुणाल से शराब पीने के लिए 200 रुपए मांगे। नहीं देने पर गाली गलोज कर मारपीट की। पुलिस ने जतीन और सूरज के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
लेन-देन के विवाद में दामाद ने ससुर को पीटा
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में लेन-देन के विवाद को लेकर दामाद ने अपने ही ससुर के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने ससुर की शिकायत पर दामाद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया प्रेमयादव निवासी शांति नगर का दामाद है सूरज गुप्ता निवासी सिंधी कॉलोनी। सूरज ने ससुर प्रेम यादव को किसी परिचित से उधारी नामे 2.40 लाख रुपए ब्याज से दिलाए थे। इसी रुपए की मांग करने पर विवाद हो गया। उधारी के रुपए नहीं देने पर सूरज ने प्रेम यादव से मारपीट कर दी। पुलिस ने सूरज के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।