उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन की दो बहनों ने अपनी सितार और संतूर की जुगलबंदी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पेश की। प्रस्तुति देख पीएम नरेंद्र मोदी और मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने दोनों बहनों को कहा कि आप दोनों ने मधुर वादन से मुझे और हमारे मेहमान को अति प्रसन्न कर दिया है।
मलेशिया के प्रधानमंत्री के सम्मान में आयोजित समारोह में उज्जैन की दो बेटियों संस्कृति और प्रकृति वाहने ने 20 अगस्त को प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के समक्ष हैदराबाद हाउस में सितार और संतूर की अदभुत जुगलबंदी से समां बांध दिया।
उज्जैन की वाहने सिस्टर्स ने अपनी वादन प्रस्तुति से प्रधानमंत्री को मंत्र मुग्ध कर दिया और वे लगभग एक घंटा तक इनकी प्रस्तुति को सुनते रहे। शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रोफेसर लोकेश वाहने की दोनों बेटियां अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उज्जैन का नाम रोशन कर रही है। दोनों आकाशवाणी महानिदेशालय से ए-ग्रेड प्राप्त कलाकार है। इन्होंने अपने पिता से संगीत की शिक्षा ग्रहण की।
लोक जागरण अलंकरण से जबलपुर में सम्मानित होंगे आचार्य शैलेन्द्र पाराशर
उज्जैन, अग्निपथ। गुंजन कला सदन, मध्यप्रदेश द्वारा 1 सितम्बर को ’बुंदेली दिवस’ पर बुन्देली साहित्य के मर्मज्ञ, शिक्षाविद् डॉ.पूरनचंद श्रीवास्तव की स्मृति में आयोजित 35वें बुन्देली दिवस समारोह में ’लोक जागरण अलंकरण’ से महाकौशल शहीद स्मारक भवन, जबलपुर में आचार्य शैलेन्द्र पाराशर को सम्मानित किया जायेगा।
प्रतिष्ठित संस्था द्वारा विगत चौंतीस वर्षों से बुन्देली संस्कृति पर आधारित साँस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धार्मिक, आध्यात्मिक, चिन्तक, विचारक, विद्वान, समाजसेवी एवं साहित्य, कला संस्कृति और शोध के लिये समर्पित राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विभूतियों का अभिनंदन एवं विभिन्न अलंकरणों से अलंकृत करती आ रही है। आचार्य पाराशर को अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा उनके बहुआयामी अवदानों के लिए अलंकृत एवं सम्मानित किया गया है।