नलखेड़ा में झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित

मां बगलामुखी मंदिर पहुंच मार्ग हुआ बंद; कुंडलिया बांध के 2 गेट खोले

नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई ग्रामों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया। वहीं कुंडलिया डैम कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के चलते बढ़ते जलस्तर के कारण दोपहर 4 बजे कुंडलिया बांध के 2 गेट खोले गए इसके चलते निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया।

सुबह हुई बारिश का दौर दोपहर में थमने के शाम 5 बजे फिर शुरू हुआ। लगातार कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आ गए इस कारण कई ग्रामों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया। कई जगह जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

नगर में लगातार बारिश से मां बगलामुखी पहुंच मार्ग पर स्थित नाले के उफान पर आने से पुलिया पर पानी होने से मां बगलामुखी पहुंच मार्ग शनिवार को सुबह कई घंटों बंद रहा। मार्ग बंद होने के बाद भी कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते रहे लेकिन प्रशासन द्वारा इन लोगों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए।

स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति रही ना के बराबर

सुबह से हो रही बारिश के कारण नगर के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में अधिकांश छात्र स्कूल नहीं पहुंचे। अधिकांश स्कूलों में लंच के बाद विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई।

Next Post

आज और कल बारिश का रेड अलर्ट, 24 घंटे में 2 इंच बारिश

Sun Aug 25 , 2024
चिंता की लकीरें हुईं समाप्त, फिलहाल एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई चलती रहेगी उज्जैन। प्रति वर्ष उज्जैन में तेज बारिश देर से होती है और गंभीर डेम की तस्वीर को बदल देती है। अब गंभीर डेम की तस्वीर बदल गई है। तीन दिन पहले डेम में एक चौथाई पानी […]